दास्तान-ए-राजपूती पोशाक


bhagyashree
14-06-2022, 18:21 IST
www.herzindagi.com

    सुनहरी और सिल्वर कलर की किरन वाली रंग-बिरंगी राजपूती पोशाकों का गौरवशाली अतीत है।

    राजपूती पोशाक का जन्म राजस्थान के राजघरानों से हुआ।

    कालांतर में सामान्य वर्ग ने भी इस सुंदर परिधान को अपनाया।

कांचली कुर्ती

    राजस्थान की राजपूती पोशाक को कांचली कुर्ती कहते हैं। कांचली कुर्ती में 8 से 12 कली का लहंगा, ब्लाउज, ओढ़नी होती है।

कहां से लें कांचली कुर्ती?

    राजपूती पोशाक आप जयपुर, राजस्थान, नाईला, तुंगा और मध्य प्रदेश के रतलाम में बनती हैं।

राजपूती पोशाक का फैब्रिक

    बंधेज, कलर डाई वाला ये कपड़ा गहरे और पक्के रंगों वाला होता है

कांचली कुर्ती का कपड़ा

    कांचली कुर्ती के कपड़े को ग्रे मटीरियल कहते हैं। ये सफेद, महीन और मुलायम होता है।

कहां मिलता है ग्रे मटीरियल?

    कांचली कुर्ती का कपड़ा चीन, गुजरात और सूरत के शहरों में मिलता है।

ये भी जानें

    समय में बदलाव के साथ अब कांचली कुर्ती जार्जट, सैटिन और सिल्क फैब्रिक में भी मिलती है।

रॉयल लुक

    राजपूती पोशाक के राजसी लुक के आगे डिजाइनर ड्रेसेस भी फीकी लगती हैं।

फिल्मों में राजपूती ड्रेस

    कई बॉलीवुड मूवीज में एक्ट्रेसेस ने भी राजपूती पोशाक कैरी की है।

मोहिना की शादी का जोड़ा

    रीवा राजघराने की राजकुमारी मोहिना ने अपनी शादी में राजपूती पोशाक कैरी की थी।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com