पहलगाम में इन बॉलीवुड फिल्मों की हुई है शूटिंग


Smriti Kiran
24-04-2025, 12:31 IST
www.herzindagi.com

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले ने भारतवासियों का दिल झकझोर दिया है। यह टूरिस्ट स्पॉट ही नहीं बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए पसंदीदा जगहों में से भी एक है। इस जगह को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। आइए आज हम जानेंगे पहलगाम में किन-किन बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है-

बेताब फिल्म

    अमृता सिंह और सनी देओल की पहली फिल्म बेताब की शूटिंग भी पहलगाम में हुई थी। यह फिल्म 1983 में आई थी।

रोजा फिल्म

    1992 की रोजा फिल्म आज भी दर्शकों के दिल में कायम है। इस फिल्म में इस जगह की खूबसूरती के साथ-साथ आतंकवाद को भी बखूबी दिखाया गया है।

जब तक है जान

    शाहरुख खान की फिल्म जब तक है जान की शूटिंग भी पहलगाम में हुई थी। आज बी इस फिल्म के गाने लोगों को इस मूवी की याद दिलाते हैं।

फिल्म राजी

    फिल्म राजी के कई सीन की शूटिंग भी पहलगाम में हुई। इसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल साथ में नजर आए हैं। देशभक्ति पर आधारित यह फिल्म बेहद अच्छी है।

हैदर फिल्म

    शाहिद कपूर की फिल्म हैदर के कई सीन की शूटिंग भी पहलगाम में हुई है। इस फिल्म का एक गाने की शूटिंग मार्तंड मंदिर में की गई है।

बजरंगी भाईजान

    सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के कई सीन पहलगाम में शूट हुए हैं। इस फिल्म में इन दो देशों की तनातनी को भी बखूबी दिखाया गया है।

हाईवे फिल्म

    आलिया भट्ट और रणदीप हुडा की फिल्म हाईवे के कुछ सीन की शूटिंग भी पहलगाम में हुई। इस जगह की खूबसूरती ने फिल्मों को बेहद आकर्षक बनाया है।

    इन बॉलीवुड फिल्मों में आप भी पहलगाम की खूबसूरती को देख सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzidnagi.com