कौन है Ksbkbt 2 में लीड रोल निभाने वाली शगुन शर्मा?


Gargi Dwivedi
30-07-2025, 12:20 IST
www.herzindagi.com

    क्योंकि सास भी कभी बहू थीं 2 का पहला एपिसोड कल यानी 29 जुलाई से शुरु हो चुका है। जिसे लेकर फैंस काफी खुश हैं, बता दें कि एक्ट्रेस और पॉलिटिशियन स्मृति ईरानी के शो में नई एक्ट्रेस शगुना शर्मा की लीड रोल में एंट्री हुई है, जो काफी चर्चा में हैं।

शगुना शर्मा

    शगुना शर्मा इस शो में लीड रोल में दिखाई देंगी। एक्ट्रेस इस सीरियल में स्मृति ईरानी यानी तुलसी वीरानी की बेटी परी विरानी के किरदार में अपना कमाल दिखाएंगी।

लाइमलाइट में हैं शगुन

    इस शो के चलते अब शगुन हर तरह लाइमलाइट में छाई हुई हैं। लोग उनके बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं,तो चलिए परी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

करियर का सफर

    शगुन ने साल 2015 में सीरियल कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां से छोटे रोल्स से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें अपने करियर का सबसे बड़ा ब्रेक 2021 में मिला।

ससुराल गेंदा फूल 2

    शगुन सीरीयल ससुराल गेंदा फूल 2 में मेन लीड बनकर सामने आई थीं। जिससे उन्होंने सभी का दिल जीत लिया था।

हरफूल मोहिनी

    इस शो के बाद उन्होंने कलर्स टिवी के साथ हरफूल मोहिनी में काम किया, जो लंबे समय तक नहीं चल सका। मगर अपने टैलेंट के चलते बाद में उन्होंने ये है चाहते में लीड रोल प्ले किया।

क्योंकि सास भी कभी बहू 2 में लीड रोल

    इस शो के बाद से एक्ट्रेस को काफी ज्यादा फेम मिला। वहीं अब वे एकता कपूर के पॉपुर शो क्योंकि सास भी कभी बहू 2 में भी लीड रोल कर रही हैं।

    कौन है Ksbkbt 2 में लीड रोल निभाने वाली शगुन शर्मा?।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।