पुरानी राखियों को कैसे करें इस्तेमाल?


Monika Maitri
20-08-2024, 14:03 IST
www.herzindagi.com

    रक्षा बंधन पर खूबसूरत राखियों को बहनें बड़े मन से अपने भाईयों की कलाई पर बांधती हैं। लेकिन, उसके बाद लोग इस बात को लेकर कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर कलाई से उतारने के बाद इनका क्या किया जाएं। यही कंफ्यूज दूर करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं ये कुछ तरीके, जिन्हें आप अपना सकते हैं।

राखी को क्यों नहीं फैंकना चाहिए?

    राखी एक पवित्र धागा होता है, जिसें बहन अपने भाई की कलाई पर बांधती है और उसके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता की कामना करती है। ऐसे में राखी को कचरे में फैंकना या ऐसी असम्मानजनक स्थिति में रखना अशुभ माना जाता है।

बनाएं होम डेकोरेटिव चीजें

    राखी चमकीले धागे और मोतियों से बनी होती है, जिसकी वजह से यह आकर्षित दिखती है। इन राखियों से आप ऐसे ही अट्रैक्टिव होम डेकोरेटिव चीजें जैसे विंड चाइम्स, वॉल फ्रेम आदि बना सकते हैं।

बनाएं ट्रेडिशनल मांग टीका

    अगर आपको ज्वेलरी का शौक है, तो पुरानी राखियों के मोतियों, स्टोन आदि को इकट्ठा कर एक बेहतरीन ट्रेडिशन मांग टीका तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको सुई धागे की आवश्यकता पड़ेगी।

बनाएं शानदार ब्रेसलेट

    अक्सर मार्केट में हमें ड्रेस के मैचिंग के ब्रेसलेट नहीं मिल पाते। लेकिन, इन पुरानी राखियों से आप ड्रेस के साथ के शानदार मैचिंग ब्रेसलेट भी बना सकते हैं।

बनाएं खूबसूरत इयररिंग्स

    पुरानी राखियों से खूबसूरत इयररिंग्स भी बनाएं जा सकते हैं। वेस्टर्न लुक के लिए आप इसके मोतियों से पर्ल बेस्लेट तैयार कर सकते हैं, जबकि गोल्डन डोरियों और स्टोन से ट्रेडिशनल इयररिंग्स बनाएं जा सकते हैं।

सजाएं फ्लोवर पोट

    अगर आप अपने घर में रखेें पुराने फ्लोवर पोट से बोर हो गए हैं और उसे बदलने की सोच रहे हैं, तो ऐसा करने के बजाएं पुरानी राखियों से पोट को न्या लुक दें। यह ग्लू की मदद से गमले पर डिजाइन में चिपकाई जा सकती है।

कपड़ो को करें डिजाइन

    राखियों में रेशम और गोल्डन धागों की डोर होती है। इन धागों और मोतियों से आप सूट साड़ी पर डिजाइन बना सकते है। यह बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक देगा।

    आप भी ऐसे पुरानी राखियोंं का इस्तेमाल करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर