अगर किसी महिला ने लड्डू गोपाल की सेवा ली हुई है और उन्हें मासिक धर्म आ जाते हैं तो उन्हें लड्डू गोपाल की पूजा कैसे करनी चाहिए, यह सवाल कई लोगों को मन में आता है। आज हम आपको बताएंगे पीरियड्स में लड्डू गोपाल की सेवा कैसे करें-
स्पर्श ना करें
मासिक धर्म के दौरान इस बात का ख्याल रखें की आपको भगवान का स्पर्श नहीं करना है।
कैसे लगाएं भोग
सेवा के दौरान लड्डू गोपाल को रोजाना स्नान और चार समय भोग लगाना होता है। तो ऐसे में आप किसी दूसरे से प्रसाद बनवाकर उन्हें भोग लगा सकती हैं।
घर का भोग ना लगाएं
इस दौरान अपनी रसोई का खाना न खिलाएं। आप चाहें तो उन्हें बाहर से जैसे बिस्कुट, ब्रेड लाकर खिला सकते हैं।
अकेला ना छोड़ें
अगर आप मासिक धर्म के दौरान कहीं बाहर जाने का प्लान बना रही हैं तो आप कान्हा जी की सेवा किसी भरोसेमंद इंसान को सौंप कर जाएं।
मंत्र जाप कैसे करें
आप बाल गोपाल के लिए मंत्र जाप कर सकती हैं, लेकिन माला का उपयोग ना करें। ऐसे में आप अंगुलियों की सहायता से 108 बार बाल गोपाल का जाप करें।
कैसे नहलाएं
लड्डू गोपाल को नहलाने के लिए घर के किसी और सदस्य को कहें। आप उन्हें ना नहलाएं और ना ही स्पर्श करें।
झूला झुलाएं
घर के किसी और सदस्य से उनको सोने से पहले झूला झुलाने के लिए कहें।
आप भी पीरियड्स में इन तरीकों से लड्डू गोपाल की सेवा कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com