बरसात के मौसम में घर से सीलन की बदबू कैसे दूर करें?
Sneha Sharma
22-07-2025, 18:33 IST
www.herzindagi.com
बरसात के दिनों में घर में सीलन परेशानी होने लगती है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि बरसात के मौसम में घर से सीलन की बदबू कैसे दूर करें?
बरसात के मौसम में घर से सीलन की बदबू कैसे दूर करें?
आपको बता दें कि बारिश के मौसम घर के अंदर काफी नमी आ जाती है और इसी वजह से सीलन और बदबू आने लगती है। ऐसे में घर में हवा का संचार बनाएं।
खिड़कियां और दरवाजे खोलकर रखें
बरसात के मौसम में घर के खिड़कियां और दरवाजे खोलकर रखें और घर को साफ रखें। इससे घर में ताजी हवा अंदर आएगी।
एयर कंडीशनर का उपयोग
घर में सीलन की बदबू को कम करने के लिए आप एयर कंडीशनर का उपयोग कर सकते हैं और इससे घर की नमी कम हो जाएगी।
बेकिंग सोडा
घर की नमी को कम करने के लि और बदबू को दूर करने के लिए आप घर को कोने में बेकिंग सोडा को एक कटोरी में भरकर रख दें।
कपूर को जलाकर घर में रखें
रोजाना आने वाली सीलन की बदबू को कम करने के लिए कपूर को जलाकर घर में रखें। इससे घर की बदबू को कम करने में मदद मिलेगी।
सेंधा नमक और सिरके को पानी
घर की दिवारों की सीलन की बदबू को कम करने के लिए आप सेंधा नमक और सिरके को पानी घर में छिड़कें। इससे बदबू कम हो जाएगी।
नीम के पत्तों के पानी का उपयोग करें
सीलन की बदबू के साथ साथ फंगस को हटाने के लिए आप नीम के पत्तों के पानी का उपयोग करें। इससे सीलन और बदबू कम हो जाएगी।
सीलन की बदबू के साथ साथ फंगस को हटाने के लिए आप नीम के पत्तों के पानी का उपयोग करें। इससे सीलन और बदबू कम हो जाएगी। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com