बारिश में नमी से सिल्क साड़ियां हो सकती हैं खराब, जानें स्टोर करने के तरीके
Smriti Kiran
30-07-2025, 10:26 IST
www.herzindagi.com
साड़ी का फैशन कभी पुराना नहीं होता है। खासतौर पर सिल्क साड़ियों का चलन सालों-साल रहता है। उसकी चमक, मखमली एहसास, रंग, डिजाइन आदि हर मौके पर चार चांद लगा देती है।
अगर सिल्क साड़ियों की रखरखाव सही से की जाए, तो उसकी चमक और खूबसूरती 2-3 जेनरेशन तक नहीं जाती है। आइए आज हम जानेंगे बारिश के सीजन में इसकी देखभाल कैसे करें क्योंकि इस सीजन में नमी बढ़ जाती है, जो सिल्क साड़ी के कलर और चमक को प्रभावित कर सकती है।
मलमल के कपड़े में रखें
सिल्क साड़ी को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा मलमल के कपड़े से या फिर सूती के कपड़े से लपेट कर रखें। इससे इसमें किसी भी तरह का दाग नहीं पड़ेगा और कपड़े को सांस लेने में आसानी होगी।
प्लास्टिक न करें उपयोग
बारिश में हर चीज को बचाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन सिल्क के कपड़ों या साड़ी को प्लास्टिक कवर, बैग या झोले में न रखें। इसमें नमी हो जाती है, जो कलर व चमक को प्रभावित करेगी।
बीच-बीच में पलटते रहें
सिल्क साड़ियों को हर महीने एक बार उलट-पलट करें। इससे उनमें सिलवटें नहीं पड़ेगी और फैब्रिक की चमक बनी रहेगी।
हैंगर का सिलेक्शन
भूलकर भी सिल्क की साड़ी को लोहे या फिर लकड़ी के हैंगरों पर नहीं टांगें। इस सीजन में लोहे पर जंग लग जाती है और लकड़ी पर नमी जम जाती है, जो साड़ी को खराब कर सकती हैं। इससे साड़ी में दाग लग सकता है।
कीड़े-मकोड़ों से बचाएं
बारिश के सीजन में नमी बढ़ जाती है, जिससे कीड़े-मकोड़े घर बना लेते हैं। ऐसे में कपड़ों के बीच नेप्थलीन की गोलियां, नीम के पत्ते आदि रखें।
अन्य जरूरी सलाह
सिल्क की साड़ियों को तेज धूप न सूखाएं। इससे उसका रंग उड़ सकता है। सूखे व सूफ जगहों पर इसे रखें। इसे हल्की धूप वाली जगहों पर सूखाएं। सिल्क साड़ी को मशीन में नहीं बल्कि हल्के हाथों से साफ करें।
बारिश के सीजन में सिल्क साड़ियों की ऐसे करें देखरेख। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi .com