Holi Party में मचेगी धूम, प्लेलिस्ट में शामिल करें ये गाने


Gargi Dwivedi
09-03-2025, 22:34 IST
www.herzindagi.com

    होली का त्योहार खुशी और मस्ती का त्यौहार है और भारत में कोई भी पर्व गीतों के बिना अधूरा होता है। होली के रंग खेलते हुए बॉलीवुड के गानों पर झूमना एक परंपरा बन चुकी है। ऐसे में इस बार होली पार्टी में धूम मचाने के लिए हम कुछ बेस्ट सॉन्ग की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे आप अभी से अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यह गानें होली के दिन बजाएंगे तो पार्टी में चार-चांद लग जाएंगे। चलिए दिखाते हैं इन शानदार गानों की लिस्ट-

होली खेले रघुवीरा अवध में

    इस लिस्ट में पहले नंबर पर होली खेले रघुवीरा अवध में सॉन्ग है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का यह गाना आज भी हर किसी का फेवरेट है। होली का पर्व इस गाने के बिना अधूरा है, इसे प्ले करने के बाद ही होली पार्टी की रौनक बढ़ती है।

सोनी सोनी अखियों वाली

    इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सोनी सोनी अखियों वाली सॉन्ग है। अगर आपकी पार्टी में गैदरिंग ज्यादा होने वाली है तो, इसके लिए शाहरुख खान का यह गाना एकदम परफेक्ट है।

बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी

    जेन्जी जनरेशन के लिए बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी सॉन्ग भी होली के लिए परफेक्ट है। ऐसे में यह गाना भी होली सेलिब्रेशन पर प्ले कर सकते हैं।

डू मी अ फेवर, लेट्स प्ले होली

    होली पार्टी में धूम मचाने के लिए आप अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा का सॉन्ग डू मी अ फेवर, लेट्स प्ले होली भी बजा सकते हैं। ऐसे में अपनी प्लेलिस्ट में अभी से यह सॉन्ग ऐड कर लें।

आज न छोड़ेंगे बस हमजोली

    आज ना छोड़ेंगे बस हमजोली गाना होली के बेस्ट सॉन्ग्स में से एक है। इस सोलफुल गाने को सुनते ही राजेश खन्ना के यूनिक चार्म की याद आ जाती है। इस गाने को प्ले करके आप अपने पतिदेव के साथ होली पार्टी में डांस कर सकती हैं।

रंग बरसे

    रंग बरसे सॉन्ग होली के लिए बेस्ट है। इस सॉन्ग को होली प्लेसलिस्ट में शामिल किए बगैर होली सेलिब्रेशन अधूरा है। यह गाना बच्चे से लेकर बड़ों को भी काफी पसंद है।

    Holi Party में मचेगी धूम, प्लेलिस्ट में शामिल करें ये गाने। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।