Ishita Dutta-Vatsal Sheth की क्यूट तस्वीरें


Megha Jain
06-04-2023, 11:48 IST
www.herzindagi.com

    अजय देवगन के ऑन-स्क्रीन बेटे वत्सल सेठ और ऑन-स्क्रीन बेटी इशिता दत्ता की लव स्टोरी बेहद ही खास है। इन दोनों की जोड़ी टीवी की दुनिया की पॉपुलर जोड़ियों में शुमार हैं। आइए, आज आपको इनकी लव स्टोरी के साथ-साथ इनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाते हैं -

इशिता और वत्सल की मुलाकात

    इन दोनों की लव स्टोरी बेहद फिल्मी है। इनकी मुलाकात 'रिश्तों का सौदागर- बाजीगर' के सेट पर हुई थी। यहीं से ये दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे।

वत्सल ने किया प्रपोज

    वत्सल ने इशिता को बहुत ही कैजुएल तरीके से प्रपोज किया था। दोनों बात कर रहे थे और बातों-बातों में उन्होंने इशिता से शादी के लिए कह दिया था।

कैसे बनीं जोड़ी

    वत्सल और इशिता की जोड़ी मुंबई मेट्रो ने बनाई है। वत्सल ने ये बात अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी।

इशिता और वत्सल की शादी

    दोनों ने 28 नवंबर 2017 को मुंबई के जुहू में स्थित इस्कॉन मंदिर में गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। इंडस्ट्री के कुछ लोग आशीर्वाद देने के लिए मौजूद थे।

वत्सल सेठ का करियर

    वत्‍सल सबसे पहले फिल्‍म 'टार्जन' में नजर आए थे। इस फिल्‍म में आयशा टाकिया उनकी हीरोइन तो, अजय देवगन ने उनके पिता का किरदार निभाया था।

इशिता दत्ता का करियर

    इशिता टीवी सीरियल्स के साथ-साथ 'दृश्‍यम' जैसी फिल्म में अजय देवगन की बेटी का रोल निभा चुकी हैं। ये फिल्म बेहद हिट रही थी।

शादी में थे ये सेलेब्स

    इशिता की शादी में अजय देवगन, काजोल, तनुजा, तनीषा, बेटी न्‍यासा भी शामिल हुई थी। इसके अलावा बॉबी देओल, सुहेल खान, भी शामिल हुए थे।

    बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें।