नाक में सोने की बाली पहनने से मिलते हैं ये 7 फायदे


Nikki Rai
02-12-2023, 12:08 IST
www.herzindagi.com

    वास्तव में नोज रिंग न सिर्फ हमरी खूबसूरती पर चार चांद लगाती है बल्कि दुल्हन के श्रृंगार का एक अभिन्न हिस्सा भी बन चुकी है। वहीं नाक में सोने की बाली पहनने बहुत ही शुभ माना जाता है। सोने की बाली पहनने से कई लाभ मिलते हैं। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें-

वैवाहिक जीवन मजबूत बनाए

    ऐसा माना जाता है कि दुल्हन की नथ वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाए रखने में मदद करती है। किसी भी शुभ अवसर पर नोज रिंग पहनना एक अच्छा संकेत माना जाता है।

माता लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

    यह सुंदरता को तो बढ़ाती है और यह भी माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। इससे मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है।

चंद्रमा होगा मजबूत

    नाक में सोने की बाली पहनने से कुंडली में चंद्रमा मजबूत होते हैं। इससे जीवन में स्थिरता और शांति आती है।

ऊर्जा मिलती है

    माना जाता है नाक में सोने की बाली पहनने से शरीर को ऊर्जा मिलती है। इसके साथ ही इससे मानसिक शांति भी मिलती है।

पीरियड्स का दर्द

    नाक में सोने की बाली पहनने से मासिक धर्में में दर्द कम होता है। दरअसल नाक में बाईं और सोना धारण करने से शरीर को दर्द से मुक्ति मिलती है।

क्रोध कम होता है

    शरीर में नाक और कान ऐसे अंग होते हैं जो रक्त संचार में मदद करते हैं। ऐसे में नाक में सोने की बाली धारण करने से गुस्सा कम आता है।

धन लाभ होता है

    नाक में सोने की बाली पहनने से मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। इसे धारण करने से माता लक्ष्मी की कृपा होती है और धन लाभ मिलता है।

    आप भी नाक में सोने की बाली पहनकर ये लाभ ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com