ज्योतिष के अनुसार यदि आप शिवलिंग पर कच्चे चावल नियम पूर्वक अर्पित करते हैं तो आपको भगवान शिव की विशेष कृपा दृष्टि प्राप्त होने के साथ धन के योग भी बनते हैं।
शिवलिंग पर चढ़ाएं चावल
शिव पूजन में यदि आप कुछ विशेष उपाय आजमाते हैं तो उनकी कृपा बनी रहती है। ऐसे ही उपायों में से एक है शिवलिंग पर कच्चे चावल चढ़ाना। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ.आरती दहिया जी से जानें इसके महत्व के बारे में।
चावल चढ़ाने का महत्व
हमारे धर्म शास्त्रों में अक्षत का बहुत बड़ा महत्व है। ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव के समक्ष रोजाना चावल के 5 दाने चढ़ाने से धन वृद्धि होती है और घर में सुख समृद्धि आती है।
रोली एवं चावल
पूजन के दौरान भगवान शिव को रोली, चंदन के साथ चावल भी लगाया जाता है। हिंदू संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य रोली के साथ अक्षत का इस्तेमाल होता है। इससे मान सम्मान में वृद्धि होती है।
ऐसे चावल न चढ़ाएं
अक्षत को पूर्णता का प्रतीक माना जाता है। अक्षत का मतलब होता है जिसका क्षय न हुआ हो। इसलिए कभी भी शिवलिंग पर खंडित चावल न चढ़ाएं।
कमी को दूर करता है अक्षत
जब भी हम माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं या भगवान शिव की पूजा करते हैं तब अक्षत का प्रयोग करते हैं। अगर पूजा में किसी चीज की कमी रह गई हो तो अक्षत चढ़ाने से उस चीज की कमी पूरी हो जाती है।
धन प्राप्ति के लिए उपाय
हर सोमवार शिवलिंग की पूजा करते समय 11 मुट्ठी चावल लें, पूजा करके 1 मुट्ठी चावल शिवलिंग पर चढ़ाएं और बचे चावल को मंदिर में दान कर दें। इस उपाय को 7 सोमवार करें।
इस दिन है चावल चढ़ाने की मनाही
वैसे तो आप नियमित रूप से शिवलिंग पर अक्षत चढ़ा सकते हैं लेकिन एकादशी तिथि के दिन चावल के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
शिव जी पर कच्चे चावल चढ़ाना कई तरह से लाभकारी होता है और इसे घर की सुख समृद्धि बनी रहती है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindahi.com