दोस्ती एक अनमोल रिश्ता है। यह रिश्ता बिना स्वार्थ और अपार प्रेम के निभाना होता है, जो बहुत लोगों के लिए संभव नहीं होता। आज हम ऐसी ही कुछ फिल्में बताने जा रहे हैं, जिसमें दोस्ती की मिसाल को दिखाया गया है।
थ्री ईडियट्स
यह फिल्म 2009 आई थी, जो चेतन भगत के उपन्यास फ़ाइव प्वांइट समव पर आधारित थी। इसमें तीन दोस्तों की अटूट दोस्ती दिखाई गई थी।
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा
जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2011 में आई थी। यह मूवी ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देवल की यारी दिखाती है, जो फिल्म में रोड ट्रीप पर जाते हैं>
काय पो छे
काय पो छे मूवी में अमित साध और राजकुमार राव की दोस्ती को दिखाया गया है। इसमें यह दोनोंं क्रिकेटर अकेडमी खोलते हैं और उसे सफल बनाने के लिए संघर्ष हैं।
दिल चाहता है
2001 में आई दिल चाहता है मूवी में भी तीन जिगड़ी दोस्त दिखाए गए थे, जो अपने बिजी लाइफ से समय निकालकर गोवा ट्रीप पर जाते है।
ये जवानी है दीवानी
दीपिका और रणबीर की जोड़ी के लिए हिट हुई यह फिल्म दोस्तों पर भी आधारित है। इसकी पूरी स्टोरी दोस्तों के बीच फन के इर्द गिर्द घूमती नजर आई।
शोले
शोले एक पुरानी मार्वल फिल्म है। इसमें जय और वीरू की जोड़ी एक अदभुत दोस्ती की मिसाल देती है। जिसमें वह एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।
गोलमाल 3
कॉमेडी फिल्म गोलमाल 3 भी दोस्ती पर आधारित एक शानदार मूवी है। जिसमें वह लोग एक दूसरे के साथ प्रैंक करते है और हंसी मजाक होता है।
इन फिल्मों को आप भी जरूर देखें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर