पतली कमर पर खूब जचेंगे Diana Penty के लहंगे


Gargi Dwivedi
13-02-2025, 19:50 IST
www.herzindagi.com

    डायना पेंटी जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं, उनती ही अच्छा उनका स्टाइल स्टेटमेंट हैं। यूं तो वे हर लुक में ही खूबसूरत लगती हैं,लेकिन लहंगे में एक्ट्रेस कमाल लगती हैं। उनके पास स्टाइलिश लहंगो के शानदार कलेक्शन्स हैं, जो पतली कमर पर खूब जचेगी, अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, तो डायना की तरह लहंगे कैरी कर सकती हैं।

शिमरी लहंगा

    शिमरी लहंगा पहनें डायना बेहद प्यारी लग रही हैं। इस तरह के लहंगे आजकल खूब ट्रेंड में है। ऐसे लहंगे स्लिम लड़कियों पर खूब जचते हैं, आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

मिरर वर्क लहंगा

    मिरर वर्क लहंगे इन दिनो काफी चलहन में है। इस तरह के लहंगे पर नग वर्क ज्वेलरी सेट कैरी करें, यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। मिरर वर्क लहंगा पतली कमर पर काफी स्टनिंग लगता है।

बेल्ट लहंगा

    बेल्ट लहंगा आजकल फैशन में है। इस तरह के लहंगे पतली लड़कियों के लिए बेस्ट है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं,तो यह लहंगा बहन की शादी में कैरी कर सकती हैं।

डबल शेड लहंगा

    डबल शेड लहंगा पहनें डायना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह के लहंगे पर ब्लैक वेलवेट चूड़ियां कैरी करें, यह आपके लुक को और भी इन्हैंस करेगा।

सिल्क लहंगा

    सिल्क लहंगा हर किसी पर सुंदर लगता है। ऐसे लहंगे शादी या हल्दी सेरेमनी जैसे ओकेजन के लिए बेस्ट होते हैं, आप भी इस तरह के लहंगे स्टाइल कर सकती हैं।

जॉर्जेट लहंगा

    जॉर्जेट लहंगा यंग गर्ल्स पर खूब जचते हैं। इस तरह के लहंगे मेहंदी सेरेमनी या दिवाली जैसे मौके पर कैरी कर सकती हैं।

    पतली कमर पर खूब जचेंगे Diana Penty के लहंगे। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : instagram @dianapenty