भाई की शादी में यंग गर्ल्स दिखेंगी चांद का टुकडा, पहनें सारा का शरारा
Gargi Dwivedi
22-11-2024, 15:20 IST
www.herzindagi.com
शादी का सीजन शुरू हो चुका है। वहीं यंग गर्ल्स को सजने-सवरने का बहुत शौक होता है। अगर आपके घर में भी भाई या बहन की शादी होने वाली है और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं,तो सारा अली खान से आइडिया ले सकती हैं। सारा के पास बेहद सुंदर शरारा सेट के कलेक्शन्स हैं, जिसे भईया की शादी में कैरी कर सकती हैं, सारा का शरारा पूरी महफिल में आपको सबसे यूनिक लुक देगा।
शिमरी जरी वर्क शरारा
शिमरी जरी वर्क शरारा सेट में सारा बेहद हसीन लग रही हैं। इस तरह के शरारा भाई की शादी में भी कैरी कर सकती हैं। ऐसे सूट के साथ पंप शूज कैरी करें ये आपको खूबसूरत लुक देंगे।
फ्लोरल शरारा
फ्लोरल शरारा सूट में सारा किसी चांद का तुकड़ा लग रही हैं। इस शरारा सूट को भाई की बारात के दिन ट्राई करें। इस तरह के सूट पर फ्रेंच हेयरस्टाइल बहुत ही प्यारा लुक देते हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।
कॉटन शरारा
कॉटन शरारा हर तरह के फंक्शन के लिए बेस्ट है। कॉटन कपड़े हमेशा ही आपको पूरी महफिल में सबसे यूनिक लुक देते हैं। ऐसे सूट रिसेप्शन पार्टी में भी पेयर कर सकती हैं।
शिफॉन शरारा
शिफॉन शरारा सेट में सारा बेहद प्यारी लग रही हैं। इस तरह के शरारा सूट लंबी लड़कियों पर खूब जचते हैं। इस तरह के सूट के साथ चूड़ियां कैरी करें, ये आपके लुक में चार चांद लगा देंगा। इस सूट को मेहंदी फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
कढ़ाई वर्क शरारा
कढ़ाई वर्क शरारा सूट का इन दिनों खूब फैशन चल रहा है। ऐसे सूट यंग गर्ल्स पर खूब जचते हैं। आप भी सूट को नागरा जूती के साथ कैरी कर सकती हैं।
इंडो वेस्टर्न शरारा
इंडो वेस्टर्न शरारा सूट का इन दिनों खूब ट्रेंड चल रहा है। ऐसे सूट यंग गर्ल्स पर बहुत अच्छे लगते हैं। इस तरह के सूट के साथ मिनिमल मेकअप करें ये आपको क्लासी लुक देगा।
सिल्क शरारा
सिलक शरारा सूट में सारा अली खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस सूट के साथ पिंक बैंगल्स कैरी किया है, एक्ट्रेस का ये लुक आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
शादी में पहने सारा का शरारा सूट।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।