देसी में लगेंगी पटोला, Sehar Khan के ये आउटफिट्स करें ट्राई


Jyoti Shah
23-03-2025, 09:00 IST
www.herzindagi.com

    पाकिस्तानी एक्ट्रेस सहर खान अपनी एक्टिंग और खूबसूरत अदाओं के चलते भारत में भी काफी फेमस हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर उनके लुक्स को भी लोग भर-भरकर प्यार देते हैं। ऐसे में अगर आप किसी खास मौके पर पहनने के लिए देसी आउटफिट्स देख रही हैं, तो एक्ट्रेस के इन लुक्स से आइडियाज ले सकती हैं।

रेड लॉन्ग सूट

    एक्ट्रेस इस रेड कलर के प्रिंटेड लॉन्ग सूट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। ऐसा लुक आप घर की किसी पूजा या छोटे फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।

सूट-सलवार लूक

    इस आसमानी रंग के प्लेन सूट और सलवार के साथ एक्ट्रेस ने हैवी वर्क दुपट्टे को पेयर किया है। उनका यह लुक किसी भी फंक्शन में कैरी करने के लिए परफेक्ट है।

फ्रंट कट अनारकली सूट

    इस ग्रीन कलर के नेट फैब्रिक वाले हैवी वर्क अनारकली सूट में एक्ट्रेस कमाल की लग रही हैं। ऐसा फ्रंट कट अनारकली आप शादी के फंक्शन में पहन सकती हैं।

हैवी वर्क सूट

    एक्ट्रेस ने रेड पजामी के साथ हैवी वर्क वाले लॉन्ग सूट को टीमअप किया है। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बालों को सॉफ्ट कर्ल किया है।

व्हाइट सूट लुक

    इस व्हाइट कलर के कट-स्लीव्स सूट लुक में एक्ट्रेस बहुत ग्लैमरस लग रही हैं। आप भी ऐसा सूट किसी खास मौके पर पहन सकती हैं।

ब्लू लॉन्ग सूट

    एक्ट्रेस इस आसमानी रंग के हैवी वर्क लॉन्ग सूट में बहुत गॉर्जियस लग रही हैं। उनका यह लुक किसी भी फंक्शन में कैरी करने के लिए परफेक्ट है।

रेड शरारा लुक

    इस रेड कलर के शरारा लुक में एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन कुंदन एंड पर्ल वर्क ज्वेलरी को पेयर किया है।

    सहर खान के ये देसी लुक्स हर मौके पर कैरी करने के लिए परफेक्ट हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : Instagram.com (@seharkhan_official)