एथनिक लुक में बला की सुंदर लगती हैं Sonam Bajwa


Gargi Dwivedi
12-05-2025, 12:00 IST
www.herzindagi.com

    पंजाब इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सोनम बाजवा ना सिर्फ अपनी एक्टिंग से मन मोह लेती हैं बल्कि स्टाइलिश अंदाज और खूबसूरती से भी चर्चा में बनी रहती हैं। यूं तो वे हर लुक में ही प्यारी लगती हैं, लेकिन एथनिक में वे बड़ी खूबसूरत लगती हैं। इस कड़ी में हम आपको उनके एथनिक लुक्स दिकाएंगे, जिसे आप भी कैरी कर सकती हैं।

टिशू लहंगा

    टिशू लहंगा आजकल काफी फैशन में है। इस तरह के लहंगे शादी फंक्शन के लिए बेस्ट होते हैं। आप भी इसे कैरी कर सकती हैं।

शिमरी साड़ी

    शिमरी साड़ी में सोनम बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ हल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। आप भी एक्ट्रेस का लुक शादी या पारटी में रीक्रिएट कर सकती हैं।

लॉन्ग सूट

    लॉन्ग सूट में सोनम हद से ज्यादा सुंदर लग रही हैं। उन्होंने इस सूट के साथ लॉन्ग इयररिंग पेयर की है। आप भी ऐसे सूट कैरी कर सकती हैं।

जरी वर्क लहंगा

    जरी वर्क लहंगा पहनें सोनम किसी राजकुमारी से कम खूबसूरत नहीं लग रही हैं। इस तरह के लहंगे आप भी कैरी कर सकती हैं।

अनारकली सूट

    अनारकली सूट में सोनम किसी अप्सरा से कम सुंदर नहीं लग रही हैं। इस तरह के सूट लंबी लड़कियों पर काफी सूट करते हैं। आप भी इसे कैरी कर सकती हैं।

सीक्वेंस लहंगा

    सीक्वेंस लहंगा पहनें सोनम हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह के लहंगे शादी फंक्शन के लिए बेस्ट होते हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

जॉर्जेट लंहगा

    जॉर्जेट लंहगा सोनम पर काफी जच रहा है। ऐसे लहंगे बहन की इंगेजमेंट के लिए आप भी ट्राई कर सकती हैं।

    एथनिक लुक में बला की सुंदर लगती हैं Sonam Bajwa।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।