रोशनी वालिया इन दिनों सन ऑफ सरदार 2 फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं,जहां वे अपनी फोटोज से फैंस को दीवान बना लेती हैं। इस कड़ी में हम आपको उनके पांच ग्लैमरस लुक्स दिखाएंगे,जो आपको भी घायल कर देंगे।
डीप नेक वन पीस
डीप नेक वन पीस पहनें रोशनी बेहद हसीन दिख रही हैं। इस तरह की ड्रेस डेट नाइट के लिए आप भी कैरी कर सकती हैं।
फ्रॉक ड्रेस
फ्रॉक ड्रेस में रोशनी काफी स्टाइलिश लग रही हैं। आप भी इस तरह की फ्रॉक कैरी कर सकती हैं,यह आपको यूनिक लुक देगी।
मिडी
पिंक मिडी में रोशनी काफी ज्यादा प्यारी लग रही हैं। आप भी इस तरह की ड्रेस डेट नाइट के लिए ट्राई कर सकती हैं।
शिमरी गाउन
शिमरी गाउन पहनें रोशनी काफी ज्यादा स्टाइलिश लग रही हैं इस तरह के गाउन पार्टी या किसी खास ओकेजन के लिए ट्राई कर सकती हैं।
डीप नेक फ्रॉक
डीप नेक फ्रॉक का इन दिनों काफी ट्रेंड चल रहा है। इस तरह की ड्रेस आप कैरी कर सकती हैं। यह आपको यूनिक लुक देगा।
बॉडीकॉन मिडी
बॉडीकॉन मिडी पहनें रोशनी काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस तरह की मिडी आप भी कैरी कर सकती हैं,यह आपको यूनिक लुक देगा।
Roshni Walia के ये 5 ग्लैमरस लुक्स कर देंगे घायल।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।