एक समय पर संगीता बिजलानी और सलमान खान के प्यार के चर्चे मशहूर थे। दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था, हालांकि बाद में यह रिश्ता टूट गया और दोनों ने अपनी राहें जुदा कर ली। आज हम आपको संगीता के कुछ खूबसूरत लुक्स दिखाएंगे जो हर किसी का दील जीत लेंगी।
शॉर्ट लेदर ड्रेस
शॉर्ट लेदर ड्रेस संगीत बला की सुंदर लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ बूट्स कैरी किया है, जो एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर कोई भी संगीता पर फिदा हो जाएगा।
स्लिट शिमरी गाउन
स्लिट शिमरी गाउन में संगीता बेहद हसीन दिख रही हैं। इस तरह की ड्रेस आजकल काफी फैशन में है, आप भी यह ड्रेस किसी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं।
नेट गाउन
नेट गाउन में संगीता काफी स्टाइलिश दिख रही हैं। आजकल इस तरह की गाउन काफी ट्रेंड में है, आप भी यह ड्रेस कैरी कर सकती हैं, यह कॉकटेल पार्टी के लिए भी बेस्ट रहेगी।
सिल्क सूट
सिल्क सूट में संगीत हद से ज्यादा प्यारी लग रही हैं। इस तरह के सूट किसी पूजा या वेडिंग फंक्शन में कैरी कर सकती हैं।
सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी में संगीता किसी रानी से कम प्यारी नहीं लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप किया है, जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।
जीन्स-टॉप लुक
जीन्स और टॉप पहने संगीता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह के आउटफिट्स लंबी लड़कियों पर खूब जचती है, आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।
सलमान की हीरोइन के लुक्स चुरा लेंगे आपका दिल। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।