हरियाली तीज पर पहनें Richa Chadha जैसे सूट, दिखेंगी खूबसूरत


Gargi Dwivedi
26-07-2025, 13:00 IST
www.herzindagi.com

    ऋचा चड्ढा अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। एक्टिंग के साथ ही उनका फैशन सेंस भी काफी अच्छा है। इस कड़ी में हम आपको उनके सूट कलेक्शन्स दिखाएंगे,जो हरियाली तीज पर आप भी कैरी कर सकती हैं।

सिल्क फ्रॉक सूट

    सिल्क फ्रॉक सूट पहनें ऋचा काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह के सूट पूजा या शादी जैसे मौके पर आप भी ट्राई कर सकती हैं।

जॉर्जेट कफ्तान सूट

    जॉर्जेट कफ्तान सूट पहनें ऋचा काफी ज्यादा हसीन दिख रही हैं। इस तरह के सूट इन दिनों काफी ज्यादा फैशन में है। आप भी इसे कैरी करें।

अनारकली सूट

    अनारकली सूट का लंबे समय से ट्रेंड चल रहा है। यह आज भी पुराना नहीं हुआ,इसका फैशन अभी भी ट्रेंड में है। हरियाली तीज पर आप भी ऐसे सूट कैरी करें।

नेट गाउन सूट

    नेट गाउन सूट में ऋचा किसी परी से कम सुंदर नहीं लग रही हैं। इस तरह के सूट आप भी ट्राई करें,यह आपको यूनिक लुक देगा।

येलो शरारा सूट

    येलो शरारा सूट ऋचा पर काफी जच रहा है। ऐसे सूट हरियाली तीज के लिए बेस्ट है। आप भी इसे कैरी करें,यह आपको सबसे अलग लुक देगा।

जरी वर्क गाउन सूट

    जरी वर्क गाउन सूट में ऋचा काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस तरह के सूट पूजा,पार्टी या शादी के लिए आप भी कैरी करें।यह आपको स्टनिंग लुक देगा।

    हरियाली तीज पर पहनें Richa Chadha जैसे सूट, दिखेंगी खूबसूरत।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।