प्रणिता की वेस्टर्न ड्रेस पहनें, हर पार्टी में चांदनी सी चमकेंगी आप


Gargi Dwivedi
12-03-2025, 21:00 IST
www.herzindagi.com

    साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष एक्टिंग और फैशन दोनों में ही काफी आगे हैं। एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट काफी अच्छा है। यूं तो वे हर लुक में ही प्यारी लगती हैं, लेकिन वेस्टर्न ड्रेस में वे बला की खूबसूरत लगती हैं। उनके वॉर्डरोब में वेस्टर्न आउटफिट्स के बेस्ट कलेक्शन्स हैं, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं, यह पार्टी के लिए परफेक्ट रहेगा।

शिमरी ड्रेस

    शिमरी ड्रेस में प्रणिता बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ हील्स कैरी की है, जो एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। आप भी ऐसी ड्रेस बर्थडे पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

शॉर्ट ड्रेस

    शॉर्ट ड्रेस में प्रणीता बेहद क्यूट लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ पंप शूज कैरी किया है, जो एक्ट्रेस की खूबसूरती को और भी इन्हैंस कर रहा है। एक्ट्रेस का ये लुक आप भी कॉपी कर सकती हैं।

प्लेन मिडी

    प्लेन मिडी में प्रणीता काफी स्टाइलिश लग रही हैं। ऐसी ड्रेस कॉकटेल पार्टी या अपने बर्थडे पर कैरी कर सकती हैं। यह आपको क्लासी लुक देगा।

सीक्वेंस गाउन

    सीक्वेंस गाउन प्रणीता पर काफी सूट कर रहा है। ऐसी ड्रेस इन दिनों काफी फैशन में है, आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। यह कॉकटेल पार्टी के लिए परफेक्ट है।

रफल वन पीस

    रफल वन पीस ड्रेस में प्रणीता हद से ज्यादा स्टाइलिश लग रही हैं। ऐसी ड्रेस लंबी लड़कियों पर खूब जचती है। इसे डेट नाइट पर भी पहन सकती हैं।

बॉडीकॉन वन पीस

    बॉडीकॉन वन पीस ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में है। ऐसी ड्रेस बैचलरेट पार्टी में ट्राई कर सकती हैं। यह आपको यूनिक लुक देगा।

    प्रणिता की वेस्टर्न ड्रेस पहनें, हर पार्टी में चांदनी सी चमकेंगी आप। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।