कॉकटेल पार्टी के लिए निमृत कौर के बेस्ट 7 वेस्टर्न लुक


Gargi Dwivedi
11-12-2024, 14:11 IST
www.herzindagi.com

    निमृत कौर अहलूवालिया छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस आज यानी 11 दिसंबर को बर्थडे है। इस खास दिन पर दिखाते हैं, उनके बेस्ट 7 वेस्टर्न लुक जिसे कॉकटेल पार्टी में आप भी कैरी कर सकती हैं।

ऑफ शोल्डर गाउन

    ऑफ शोल्डर रेड गाउन में निमृत बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ डायमंड चोकर कैरी किया है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस का ये लुक आप भी कॉपी कर सकती हैं।

सिक्वेन वन पीस ड्रेस

    सिक्वेन वन पीस ड्रेस में निमृत बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस आप भी कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं, यह वन पीस ड्रेस पहनकर आप पूरी महफिल सबसे यूनिक दिखेंगी।

स्लिट ड्रेस

    इन दिनों स्लिट ड्रेस का ट्रेंड चल रहा है। ऐसी ड्रेस क्रिसमस पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। यह लंबी लड़कियों पर खूब जचेंगे, आप भी इसे कैरी कर सकती हैं।

लेदर मिडी

    लेदर मिडी इन दिनों फैशन में है। ऐसी ड्रेस के साथ बूट या हील्स कैरी करें, ये आपके लुक को और भी इन्हैंस करेगा। इसे किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

शिमरी गाउन

    शिमरी गाउन में निमृत काफी ग्लैमरस अवतार में नजर आ रही हैं। ऐसे गाउन पर स्मोकी मेकअप करें, यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस

    ऑफ शोल्डर शॉर्ट शिफॉन ड्रेस में निमृत बेहद हसीन लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस स्लिम वूमेन कैरी करें, यह आपको स्टाइलिश लुक देगा।

    कॉकटेल पार्टी के लिए निमृत कौर के बेस्ट वेस्टर्न लुक ।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : Instagram( @nimritahluwalia)