हंसिका के वेस्टर्न लुक्स न्यू ईयर पार्टी में आपको बनाएंगे सबसे अट्रैक्टिव


Gargi Dwivedi
30-12-2024, 01:22 IST
www.herzindagi.com

    टीवी, बॉलीवुड और साउथ सिनेमा में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली हंसिका को भला कौन नहीं जानता है। वे एक्टिंग के अलावा अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में न्यू ईयर पार्टी के लिए वेस्टर्न ड्रेस की तलाश में हैं, तो हंसिका से आइडिया ले सकती हैं।

पफ स्लीव्स ऑफ शोल्डर ड्रेस

    पफ स्लीव्स ऑफ शोल्डर ड्रेस में हंसिका बेहद हसीन लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ मिनिमल मेकअप किया है। एक्ट्रेस का ये लुक न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट हो सकता है।

शाइनी स्लिट गाउन

    शाइनी स्लिट गाउन में हंसिका बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ हील्स कैरी किया है,जो एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहा है। आप भी ये लुक न्यू ईयर पार्टी में रीक्रिएट कर सकती हैं।

बॉडी फिट गाउन

    बॉडी फिट गाउन में हंसिका बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं। इस तरह के आउटफिट हर तरह की पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन है, आप नए साल के जश्न में भी ये ड्रेस कैरी कर सकती हैं।

लेयर्ड फ्रॉक

    लेयर्ड फ्रॉक का इन दिनों खूब ट्रेंड चल रहा है। ऐसे इयररिंग्स ज्यादातर एक्ट्रेसेस कैरी करना पसंद करती हैं। आप भी इसे किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पर फ्रेंच हेयरस्टाइल बनाएं, यह आपके लुक को और भी इन्हैंस करेगा।

बेल स्लीव्स लॉन्ग गाउन

    बेल स्लीव्स लॉन्ग गाउन का आजकल फैशन चल रहा है। ऐसी ड्रेस लंबी लड़कियों पर खूब जचती हैं, आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं। ये न्यू ईयर पार्टी के लिए भी परफेक्ट ड्रेस है।

को -ऑर्ड सेट

    को -ऑर्ड सेट में हंसिका बेहद क्लासी लग रही हैं। उन्होंने इस आउटफिट के साथ ऑक्सिडाइज चोकर सेट पेयर किया है। इस तरह का लुक ऑफिस की किसी भी पार्टी के लिए परफेक्ट है।

    हंसिका के वेस्टर्न लुक्स न्यू ईयर पार्टी में आपको बनाएंगे सबसे अट्रैक्टिव। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : Instagram (@ihansika)