कुमकुम भाग्य की प्राची उर्फ मुग्धा चाफेकर की पति रवीश देसाई संग 9 साल की शादी टूट गई है। जिसे लेकर उनके फैंस काफी हैरान हैं। एक्ट्रेस के फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। इस कड़ी में हम आपको गुग्धा के वेस्टर्न और इंडियन लुक्स दिखाएंगे, जिससे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। मुग्धा जैसे आउटफिट कैरी करके आप हर मौके पर बेस्ट लगेंगी।
शॉर्ट ड्रेस
शॉर्ट ड्रेस में मुग्धा बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ बूट्स कैरी किया है। आप भी इस तरह की ड्रेसेस कैरी कर सकती हैं। यह गर्मियों में आपको खूबसूरत लुक देगा।
फॉर्मल लुक
फॉर्मल लुक में मुग्धा एककदम बॉस लेडी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने जीन्स और टॉप कैरी किया है, वहीं साथ में ग्रीन कलर की स्टाइलिश ब्लेजर भी स्टाइल किया है। जिसमें वे बेहद क्लासी लग रही हैं। आप भी ऑफिस के लिए एक्ट्रेस जैसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
प्लाजो कुर्ता सूट सेट
प्लाजो कुर्ता सूट सेट में मुग्धा सुंदर लग रही हैं। इस तरह के सूट पूजा हो या शादी ये हर मौके पर खूबसूरत लगते हैं। आप भी ऐसे आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।
स्लिट गाउन
स्लिट गाउन में मुग्धा काफी हसीन लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ उन्होंने हील्स कैरी की है, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। आप भी एक्ट्रेस जैसा लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
बनारसी सिल्क साड़ी
बनारसी सिल्क साड़ी में मुग्धा बेहद रॉयल लग रही हैं। उन्होंने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। आप भी किसी पार्टी या शादी में इस तरह का लुक कॉपी कर सकती हैं।
शिमरी ड्रेस
शिमरी ड्रेस में मुग्धा बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ ओपेन हेयरस्टाइल बनाई है, जो एक्ट्रेस की खूबसूरती को और भी इन्हैंस कर रहा है। आप भी ऐसी ड्रेस बर्थडे पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।
हर लुक में कमाल लगती हैं Mugdha Chaphekar।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।