Mithila Palkar हर लुक में लगती हैं क्यूट, देखें तस्वीरें
Smriti Kiran
15-01-2024, 14:42 IST
www.herzindagi.com
'न्यू गर्ल इन द सीटी' फेम मिथिला पालकर की क्यूट अदाओं के फैंस दीवाने हैं। आइए आज उनके कुछ आउटफिट्स क्लेक्शन देखते हैं, जिनमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।
कॉपर-गोल्ड आउटफिट लुक
कॉपर-गोल्डन पैंट व ब्रालेट टॉप के साथ श्रग स्टाइल जैकेट में मिथिला पालकर कमाल लग रही हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए मिथिला ने गोल्डन हील्स के साथ गोल्डन बैग भी कैरी किया है।
पार्टी लुक
ब्लैक बैकलेस पार्टी वियर ड्रेस में मिथिला पालकर बेहद हसीन लग रही हैं। पार्टी व इवेंट पर कातिलाना लुक्स के लिए ऐसे आउटफिट का सिलेक्शन आप भी कर सकती हैं।
रेड साड़ी लुक
रेड सिल्क साड़ी के साथ गोल्डन नेकपीस व बालों में गजरा लगाईं मिथिला पालकर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वेडिंग व ट्रेडिशनल फंक्शन पर ऐसा साड़ी लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
लाइट कलर साड़ी लुक
लाइट कॉफी कलर कॉटन साड़ी के साथ गोल्डन कलर ब्लाउज में मिथिला पालकर सिंपल व अटट्रैक्टिव लग रही हैं। बालों में गजरा और गले में चोकर इश लुक को पूरा करते नजर आ रहे हैं।
नियॉन लहंगा लुक
नियॉन कलर मिरर वर्क लहंगा के साथ लाइट पिंक कलर की चुन्नी स्टाइल की हुईं मिथिला पालकर बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इस लुक को पूरा करने के लिए मिथिला ने कानों में हैवी चांदबालियां व बालों में हाफ क्लच स्टाइल किया है।
ऑरेंज साड़ी लुक
ऑरेंज कलर मिरर वर्क स्लीवलेस ब्लाउज के साथ साड़ी में मिथिला पालकर बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। ट्रेडिशनल फंक्शन पर सिंपल लुक के लिए ऐसा स्टाइल आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
व्हाइट लहंगा लुक
व्हाइट कलर स्लीम फिट लहंगा के साथ ब्रालेट ब्लाउज व दुपट्टा लिए मिथिला पालकर बेहद स्टनिंग लग रही हैं। इनका यह लुक आप फंक्शन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। ऐसे लुक को पूरा करने के लिए स्टोन वर्क नेकपीस व चांदबालियां कैरी कर सकती हैं।
आप भी मिथिला पालकर के इन स्टाइल से फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com