गोल चेहरे पर खूब जचेंगे मांग टीका के ये डिजाइन्स


Jyoti Shah
03-11-2024, 08:00 IST
www.herzindagi.com

    अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करने के लिए महिलाएं हर छोटी से छोटी चीज का ख्याल रखती हैं। इसके लिए वे ज्वेलरी भी एकदम परफेक्ट चुनना पसंद करती हैं। इसी बीच अगर आप अपने राउंड फेस के लिए मांग टीका देख रही हैं, तो इन शानदार डिजाइन्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

हाफ मून डिजाइन हैवी मांग टीका

    अगर आप अपने ब्राइडल लहंगे के साथ पेयर करने के लिए मांग टीका देख रही हैं, तो ऐसा हाफ मून डिजाइन वाला हैवी वर्क मांग टीका ट्राई कर सकती हैं।

गोल्डन माथा पट्टी

    अपनी साड़ी या लहंगे के साथ पेयर करने के लिए मांग टीका देख रही हैं, तो ऐसा गोल्डन माथा पट्टी ट्राई कर सकती हैं। यह राउंड फेस पर बहुत जचेगा।

लाइटवेट मांग टीका

    अगर आपको ज्यादा हैवी मांग टीका पहनना पसंद नहीं है, तो ऐसा सिंपल कुंदन वर्क मांग टीका ट्राई कर सकती हैं। यह लाइटवेट मांग टीका आपके फेस को और ज्यादा आकर्षक बना देगा।

लीफ डिजाइन मांग टीका

    इस तरह का मांग टीका राउंड फेस पर बहुत खूबसूरत लगता है। इस लीफ डिजाइन मांग टीका को आप अपनी साड़ी या लहंगे पर पेयर कर सकती हैं।

ग्रीन स्टोन हैवी वर्क माथा पट्टी

    किसी शादी में पहनने के लिए मांग टीका देख रही हैं, तो ऐसा ग्रीन स्टोन वाला हैवी वर्क माथा पट्टी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप बहुत हसीन लगेंगी।

पर्ल वर्क मांग टीका

    अपने गोल फेस पर आप ऐसा पर्ल एंड स्टोन वर्क मांग टीका भी कैरी कर सकती हैं। यह किसी भी देसी आउटफिट के साथ कमाल का लगेगा।

मून डिजाइन मांग टीका

    सिंपल और खूबसूरत मांग टीका देख रही हैं, तो ऐसा मून डिजाइन वाला गोल्डन मांग टीका ट्राई कर सकती हैं। यह आपके फेस की खूबसूरती को दोगुना कर देगा।

    मांग टीके के ये डिजाइन्स एक बार जरूर ट्राई करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।