यंग मॉम दिखेंगी स्टाइलिश, कैरी करें कियारा जैसे आउटफिट्स


Gargi Dwivedi
21-07-2025, 22:00 IST
www.herzindagi.com

    कियारा आडवाणी का फैशन सेंस काफी अच्छा है। इस कड़ी में हम आपको उनके स्टाइलिश आउटफिट्स दिखाएंगे,जो यंग मॉम पर काफी स्टाइलिश लुक देंगे। आप भी इसे ट्राई करें।

ट्रांस्पेरेंट साड़ी

    ट्रांस्पेरेंट साड़ी पहनें कियारा काफी ज्यादा जच रही हैं। इस तरह की साड़ियां यंग मॉम के लिए परफेक्ट हैं,आप भी इसे ट्राई करें।

बॉडीकॉन साड़ी

    बॉडीकॉन साड़ी पहनें कियारा काफी स्टाइलिश लग रही हैं। इस तरह की साड़ियां यंग मॉम बहन की शादी में ट्राई कर सकती हैं।

फ्लोरल गाउन

    फ्लोरल गाउन का इन दिनों काफी ट्रेंड चल रहा है। इस तरह के गाउन किसी खास पार्टी में आप भी ट्राई करें,

ऑर्गेंजा साड़ी

    यंग मॉम किसी पूजा या पार्टी में ऑर्गेंजा साड़ी कैरी कर सकती हैं। यह आजकल काफी चलन में है। आप भी इसे कैरी करें।

स्ट्रैपलेस मिडी

    स्ट्रैपलेस मिडी आजकल काफी ज्यादा चलन में है। आप भी ऐसे गाउन स्टाइल कर सकती हैं, यह आपको यूनिक लुक देगी।

बैकलेस मिडी

    बैकलेस मिडी कियारा पर काफी जच रही है। इस तरह की मिडी पार्टी या डिनर डेट के लिए बेस्ट है,आप भी इसे ट्राई करें।

    यंग मॉम दिखेंगी स्टाइलिश, कैरी करें कियारा जैसे आउटफिट्स।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।