पतली लड़कियों के लिए खुशी कपूर के 6 स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट


Gargi Dwivedi
23-07-2025, 18:09 IST
www.herzindagi.com

    खुशी कपूर एक्टिंग के से ज्यादा अपने लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं। इस कड़ी में हम आपको उनके को-ऑर्ड सेट दिखाएंगे,जो स्लिम लड़कियों के लिए परफेक्ट है। आप भी इसे ट्राई करें।

स्कर्ट और टॉप को-ऑर्ड सेट

    स्कर्ट और टॉप को-ऑर्ड सेट पहनें खुशी काफी मॉडर्न दिख रही हैं। इस तरह के को-ऑर्ड सेट आप भी किसी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं।

शॉर्ट को-ऑर्ड सेट

    शॉर्ट को-ऑर्ड सेट पहनें खुशी काफी ज्यादा मॉडर्न दिख रही हैं। इस तरह के आउटफिट आप भी ट्राई करें,यह स्लिम लड़कियों पर सूट करेगा।

मिरर वर्क स्कर्ट और टॉप को-ऑर्ड सेट

    मिरर वर्क स्कर्ट और टॉप को-ऑर्ड सेट पहनें खुशी कमाल लग रही हैं। इस तरह के आउटफिट आप भी किसी पार्टी या खास मौके पर कैरी करें।

चेक प्रिंट को-ऑर्ड सेट

    चेक प्रिंट को-ऑर्ड सेट पहनें खुशी काफी ज्यादा यूनिक लग रही हैं। इस तरह के आउटफिट्स आप भी कैरी करें,यह आपको स्टनिंग लुक देगा।

नेट को-ऑर्ड सेट

    नेट को-ऑर्ड सेट पहनें खुशी काफी ज्यादा हसीन लग रही हैं। इस तरह के आउटफिट्स स्लिम लड़कियां कैरी करें।

मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप को-ऑर्ड सेट

    मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप को-ऑर्ड सेट का आजकल काफी फैशन चल रहा है। पतली लड़कियां ऐसे आउटफिट किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

    पतली लड़कियों के लिए खुशी कपूर के 6 स्टाइलिश को-ऑर्ड सेट।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।