Kangna Sharma के ये लुक्स कर देंगे दीवाना


Gargi Dwivedi
04-04-2025, 21:00 IST
www.herzindagi.com

    कंगना शर्मा आए दिन अपने लुक्स और कातिलाना आदाओं के चलते लाइम लाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस के चैन चुरा लेती हैं। इस कड़ी में हम कंगना के वेस्टर्न लुक्स दिखाएंगे जिसमे वे बेहद हसीन दिख रही हैं। मॉडर्न लड़कियां एक्ट्रेस जैसा लुक ट्राई कर सकती हैं।

साटन ड्रेस

    साटन ड्रेस में कंगना बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंन इस ड्रेस के साथ ओपेन हेयरस्टाइल बनाई है, जो कंगना पर काफी सूट कर रहा है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर कोई भी फिदा हो सकता है।

स्ट्रैपलेस गाउन

    स्ट्रैपलेस गाउन में कंगना बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस हैवी ब्रेस्ट पर खूब जचती है, आप भी इसे कैरी कर सकती हैं।

स्लिट साटन ड्रेस

    स्लिट साटन ड्रेस में कंगना बेहद अट्रैक्टिव लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस पर हील्स ट्राई कर सकती हैं, यह आपके लुक को और भी इन्हैंस करेगा।

लेदर वन पीस

    लेदर वन पीस में कंगना बेहद हसीन लग रही हैं। उन्होंने इस ड्रेस के साथ मैचिंग हील्स कैरी की है, जो कंगना की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। एक्ट्रेस का ये लुक मॉडर्न लड़कियां कॉपी कर सकती हैं।

डीप नेक शिमरी वन पीस

    डीप नेक शिमरी वन पीस पहनें कंगना कमाल लग रही हैं। ऐसी ड्रेस हैवी बस्ट वाली लड़कियां कैरी कर सकती हैं। यह आपको ग्लैमरस लुक देगा।

साटन गाउन

    साटन गाउन में नरगिस बेहद कातिलाना लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस के साथ लॉन्ग इयररिंग्स कैरी करें, यह आपको स्टाइलिश लुक देगा। इस ड्रेस को पार्टी या डेट नाइट के दिन आप भी स्टाइल कर सकती हैं।

    Kangna Sharma के ये लुक्स कर देंगे दीवाना।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।