टस से मस नहीं होगा कॉर्सेट ब्लाउज, अपनाएं ये हैक्स
Jyoti Shah
01-11-2024, 15:00 IST
www.herzindagi.com
आजकल बाजार में कई अलग-अलग प्रकार के ब्लाउज डिजाइन्स मिलते हैं। इन्हीं में से एक है कॉर्सेट ब्लाउज, जो आजकल काफी ट्रेंड में है। लेकिन इसे पहनने में की बार एक परेशानी यह आती है कि यह बार-बार नीचे खिसकने लगता है। अगर आपको भी यह समस्या आती है, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे हैक्स जिनकी मदद से कॉर्सेट ब्लाउज एकदम फिट बैठा रहेगा।
डबल साइडेड टेप
अगर आपका कॉर्सेट ब्लाउज ब्रेस्ट के ऊपर से बार-बार नीचे खिसकता है, तो डबल साइडेड टेप को बस्टियर स्किन पर लगा लें। इससे ब्लाउज बिल्कुल भी नहीं खिसकेगा।
इलास्टिक बैंड लगवाएं
कॉर्सेट ब्लाउज की फिटिंग को परफेक्ट बनाने के लिए आप इसमें टेलर से इलास्टिक बैंड दोनों साइड लगवा सकते हैं। इससे यह कमर से लेकर ब्रेस्ट तक एकदम फिट रहेगा।
ड्राई शैंपू आएगा काम
बस्टियर को अच्छी तरह टिकाने के लिए उस जगह की स्किन पर थोड़ा सा ड्राई शैंपू मार लें। इसकी मदद से ब्लाउज की ग्रिप अच्छी होती है।
सिलिकॉन स्ट्रिप्स
कॉर्सेट ब्लाउज को टेंशन फ्री होकर पहनने के लिए आप इसके अंदर सिलिकॉन स्ट्रिप्स लगा सकती हैं। इससे ब्लाउज स्किन पर चिपक जाएगा और पूरे दिन टस से मस नहीं होगा।
स्ट्रैप्स लगवाएं
अगर आपका कॉर्सेट ब्लाउज बार-बार नीचे खिसक जाता है, तो इसमें टेलर से ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप्स लगवा लें। इसकी मदद से आपका ब्लाउज बिल्कुल भी नहीं खिसकेगा।
लाइट ब्रा पहनें
अपने कॉर्सेट ब्लाउज को एक्स्ट्रा सपोर्ट देने के लिए आप इसके अंदर लाइट ब्रा पहन सकती हैं। इससे ब्लाउज की फिटिंग और बेहतर हो जाएगी।
डोरी की लें मदद
लूज कॉर्सेट ब्लाउज की फिटिंग को ठीक करने के लिए आप टेलर से इसके पीछे जिग-जैग स्टाइल में डोरी लगवा सकती हैं। इससे ब्लाउज को डिजाइन लुक मिलेगा और यह खिसकेगा भी नहीं।
कॉर्सेट ब्लाउज पहनने के लिए ये हैक्स जरूर अपनाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।