बॉडी शेप के हिसाब से चुनें जींस का स्टाइल


Monika Maitri
03-07-2024, 16:00 IST
www.herzindagi.com

    आज के दौर में जींस एक आम पहनावा बन चुका है, जिसे हर उम्र में पहना जा रहा है। वहीं, कुछ महिलाएं अपनी जींस पहनने की चाहत को इसलिए मार देती हैं, कि यह उन पर नहीं जंचेगी। लेकिन, अगर सही बॉडी शेप के हिसाब से जींस चुनी जाए, तो यह बेशक आपकी खूबसूरती को बढ़ाएगी।

बॉडी शेप

    सबसे पहले आपको अपने शरीर की बनावट देखकर यह जानना है कि आपकी बॉडी शेप क्या है, जैसे एप्पल, पियर, बनाना, ओवरग्लास, राउंड, डायमंड आदि। ऐसा करने से आपको जींस चुनने में आसानी होगी।

एप्पल या इनवर्टेड ट्रायंगल शेप

    इस तरह की बॉडी में शरीर का मध्य भाग और ब्रेस्ट एरिया हैवी होता है, जबकि हिप्‍स हल्का रहता है। वह फ्लेयर्ड जींस पहनें, जिसके लेग वाइड होते हैं। यह आपको बैलेंस लुक देगी। ढीली-ढाली कार्गो जींस भी ट्राई कर सकते हैं।

पियर शेप या ट्रायंगल शेप

    इस बॉडी में थाइज और हिप एरिया पर सबसे ज्यादा फैट होता है। ऐसी बॉडी पर स्ट्रेट लेग जींस या फ्लेयर्ड जींस आपको क्लासी लुक देगा, जिससे आपकी बॉडी निचले हिस्से से फैटी नहीं दिखेगी।

रेक्टेंगल या बनाना शेप

    इस बॉडी टाइप में कमर पर नेचुरल कर्वस कम होते हैं। कंधे और हिप्‍स की बराबर चौड़ाई होती है। ऐसे में बैगी जींस ट्राई करें, जो ढीली व पाचों पर से लटकी हुई होती है। यह आराम के साथ ऐसे लोगों को हैवी लुक देगी।

ओवरग्लास शेप

    ओवरग्लास शेप हर महिला की ख्वाहिश है। इसमें कमर पतली होती है, जबकि बस्ट और हिप्‍स एरिया हैवी होता है। इन लोगों पर हर तरह की जींस अच्छी लगती हैं, लेकिन स्किनी जींस बेहद शानदार लगती है। हालांकि, साइज का गलत चुनाव लुक बिगाड़ सकता है।

लीन कॉलम शेप

    इन लोगों की बॉडी शेप पतली और सीधी होती है। इनकी टांगे लंबी, जबकि बस्ट व निचला हिस्सा हल्का होता है। इस तरह की बॉडी पर बूट कट लाइन्स या स्किनी जींस अच्छी लगती है। वाइड लेग और स्ट्रेट जींस इन्हें बिल्कुल अवॉइड करनी चाहिए।

राउंड शेप

    ऐसे लोगों की शरीर पर बस्ट से लेकर थाइज तक चर्बी होती है। लेकिन, अगर आपका यह बॉडी टाइप है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप वाइट लेग पैंट्स या लूज फीट जींस पहन सकती हैं, जो फैट को छिपा देगा।

डायमंड शेप

    इस शेप में कंधे व बस्ट छोटे होते है, जबकि नीचे का हिस्सा हिप्‍स तक मोटा होता जाता है। इसकी तुलना में पैर पतले होते हैं। ऐसे लोग बूटकट जींस, फ्लेयर्ड लेग जींस या वाइड लेग जींस पहन कर लुक को बैलेंस कर सकते हैं.

    बॉडी टाइप के हिसाब से आज ही जींस खरीदें और खूबसूरत दिखें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर