हंसिका मोटवानी के देसी लुक्स पार्टी के लिए हैं परफेक्ट


Nikki Rai
03-09-2024, 14:05 IST
www.herzindagi.com

    फिल्म 'कोई मिल गया' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली हंसिका मोटवानी सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपनी तस्वीरों से दीवाना बना देती हैं। उनका फैशनसेंस कमाल का है। आप भी उनके पार्टी आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकते हैं। आइए देखें-

रफल येलो साड़ी

    हंसिका मोटवानी की ये रफल येलो साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। सिंपल लुक के लिए आप इस तरह की साड़ी पहनकर पार्टी में कहर मचा सकती हैं।

रेड को-ओर्ड सेट विद श्रग

    रेड को-ओर्ड सेट के साथ श्रग आजकल काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप भी अपने स्टाइल से पार्टी में बिजलियां गिराना चाहती हैं, तो आपको ये आउटफिट जरूर ट्राई करना चाहिए।

ऑरेंज रॉयल अनारकली सूट

    ऑरेंज रॉयल अनारकली सूट के साथ हैवी जूलरी पहनकर आप भी पार्टी में सबसे क्लासी और रिच नजर आने वाली हैं।

फ्लोरल प्रिंट ब्लू सूट

    फ्लोरल प्रिंट ब्लू सूट में हंसिका कमाल की दिख रही हैं। पाकिस्तानी लुक के लिए आपको भी ये सूट लुक रिक्रिएट करना चाहिए।

लाइट ब्लू कॉकटेल साड़ी

    लाइट ब्लू कॉकटेल साड़ी पार्टी के लिए हर महिला का पहली च्वाइस है। इसके साथ स्टोनवर्क ब्लाउज पहनकर आप कमाल की दिखेंगी।

गोल्डन सीक्वेन वर्क साड़ी

    गोल्डन सीक्वेन वर्क साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनकर हंसिका बहुत ही प्यारी दिख रही हैं। इस तरह के रेडी होकर पार्टी में जाएंगी, तो पतिदेव की नजर आपसे हटेगी ही नहीं।

सिंपल पिंक साड़ी

    सिंपल पिंक साड़ी का ये डिजाइन आप हर तरह के ओकेजन पर स्टाइल कर सकती हैं। इस साड़ी में आप बला की खूबसूरत दिखेंगी।

    हंसिका मोटवानी के देसी लुक्स पार्टी में आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com