हाथ मंगलसूत्र के ये लेटेस्ट डिजाइन रोज पहनने के लिए हैं बेस्ट
Nikki Rai
25-05-2024, 12:57 IST
www.herzindagi.com
आजकल हाथ मंगलसूत्र काफी ट्रेंड में हैं। अगर आप भी इस ट्रेंड का हिस्सा बनाना चाहती हैं और अपने हाथों पर मंगलसूत्र सजाना चाहती हैं, तो आइए देखें रोज पहनने के लिए हैंड मंगलसूत्र के कुछ बेस्ट डिजाइन्स-
इंफिनिटी नॉट डिजाइन
इंफिनिटी नॉट डिजाइन वाला ये मंगलसूत्र आपके हाथों की खूबसूरती में चार-चांद लगा देगा। इसे आप डेली भी स्टाइल कर सकती हैं।
सिंपल 3 स्टोन मंगलसूत्र
अगर आप लाइट वेट मंगलसूत्र पहनना पसंद करती हैं, तो आपके लिए सिंपल 3 स्टोन मंगलसूत्र काफी अच्छा रहेगा।
लव डिजाइन मंगलसूत्र
लव डिजाइन मंगलसूत्र का ये डिजाइन आपके हर आउटफिट के साथ बहुत ही प्यारा लगेगा। ये एक बहुत ही क्लासी डिजाइन है।
मिनिमल डायमंड मंगलसूत्र
मिनिमल मंगलसूत्र आपके ऑफिस लुक के लिए भी परफेक्ट रहेगा। डायमंड वाला ये क्लासी मंगलसूत्र आपके हाथों पर खूब सजेगा।
बटरफ्लाई मंगलसूत्र
बटरफ्लाई मंगलसूत्र का ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत है। इसे आपको अपने कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए।
हार्ट डिजाइन विद ब्लैक मोती
अगर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो आपके लिए हार्ट डिजाइन विद ब्लैक मोती वाला ये मंगलसूत्र अच्छा रहेगा।
स्टार डिजाइन
हाथ मंगलसूत्र का ये सिंपल स्टार डिजाइन बहुत ही प्यारा है। इसे पहनने के बाद आपके हाथ अलग ही दिखेंगे।
हाथ मंगलसूत्र के ये लेटेस्ट डिजाइन आप भी ट्राई कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com