जेनेलिया के एथनिक लुक्स त्योहारों के लिए हैं बेस्ट, आप भी लें टिप्स


Smriti Kiran
11-09-2024, 17:31 IST
www.herzindagi.com

    बॉलीवुड व साउथ, दोनों इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग व अदा से सबको घायल करने वाली एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा अपने आउटफिट कलेक्शन को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ये हर तरह की ड्रेसेज में कमाल लगती हैं। आइए आज इनके कुछ एथनिक लुक्स देखते हैं, जिन्हें आप भी त्योहारों पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

हैंड पेंटेड साड़ी लुक

    हैंड पेंटेड साड़ी के साथ जेनेलिया ने गलो में नेकपीस, माथे पर बड़ी बिंदी व बालों में बन बनाकर गजरा लगाया है, जो फेस्टिवल के लिए परफेक्ट लुक है। त्योहारों पर आप भी ऐसा साड़ी लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

हैवी वर्क शरारा लुक

    डार्क कॉपर कलर हैवी वर्क शरारा सूट के साथ हैवी ज्वेलरी में जेनेलिया बेहद स्टनिंग लग रही हैं। फेस्टिवल व वेडिंग दोनों तरह के फंक्शन पर आप ऐसा लुक ट्राई कर सकती हैं।

हैंड पेंटेड लहंगा लुक

    हैंड पेंटेड लहंगा में जेनेलिया बेहद हसीन दिख रही हैं। इस लहंगा लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने गले में हैवी हार व बालों में बन बनाकर गजरा लगाया है, जो त्योहारों के लिए बेस्ट है। आप भी ऐसा लुक फेस्टिवल पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

ऑर्गेंजा साड़ी लुक

    क्रीम कलर ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी के साथ ऑरेंज कलर ब्लाउज में जेनेलिया स्टनिंग लग रही हैं। इस साड़ी लुक को पूरा करने के लिए जेनेलिया ने हैवी मांगटीका पहना है और हाथ में पोटली बैग कैरी किया है।

गोल्डन सिल्क लहंगा लुक

    गोल्डन-कॉपर कलर सिल्क लहंगा के साथ जेनेलिया ने पर्ल-गोल्ड मिक्स ज्वेलरी कैरी किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फेस्टिवल के अलावा आप ऐसा लुक वेडिंग फंक्शन पर भी ट्राई कर सकती हैं।

नौवारी साड़ी लुक

    गोल्डन क्रीम कलर नौवारी साड़ी में जेनेलिया ने मराठी लुक क्रिएट किया है। फेस्टिवल पर ऐसा लुक कमाल लगता है। एक्ट्रेस का यह साड़ी लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं।

सिल्क साड़ी लुक

    लाइट पिंक कलर सिल्क के साथ जेनेलिया ने गोल्डन नेकपीस व झुमके कैरी किया है, जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं। फेस्टिवल पर आप भी ऐसा साड़ी लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

    आप भी जेनेलिया के इन एथनिक लुक को फेस्टिवल पर ट्राई कर सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com