20+ गर्ल्स ट्राई करें ये साड़ियां, हर ओकेजन में दिखेंगी कमाल


Gargi Dwivedi
25-07-2025, 11:50 IST
www.herzindagi.com

    टीवी एक्ट्रेस आशी सिंह का स्टाइल स्टेमेंट काफी अच्छा है। इस कड़ी में हम आपको उनकी फैंसी साड़ी लुक्स दिखाएंगे, जिसे 20 प्लस गर्ल्स कैरी कर सकती हैं। यह आपको यूनिक लुक देंगे।

रफल साड़ी

    रफल साड़ी में आशी सिंह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ियां आजकल काफी ट्रेंड में हैं,आप भी इसे कैरी करें।

कॉटन सिल्क साड़ी

    कॉटन सिल्क साड़ी आशी पर काफी सूट कर रही है। इस तरह की साड़ियां यंग लड़कियों पर काफी जचती है,आप भी इसे ट्राई करें।

टिशू पेपर साड़ी

    टिशू पेपर साड़ी का आजकल काफी ट्रेंड चल रहा है। इस तरह की साड़ियां यंग लड़कियों के लिए बेस्ट है,आप भी इसे कैरी करें।

बनारसी साड़ी

    बनारसी साड़ी में आशी काफी सुंदर दिख ऱही हैँ। इस तरह की साड़ियां आप भी कैरी कर सकती हैं,यह आपको यूनिक लुक देंगी।

सीक्वेंस साड़ी

    सीक्वेंस साड़ी पहनें आशी काफी ज्यादा मॉडर्न लग रही हैं। इस तरह की साड़ियां 20 प्लस गर्ल्स के लिए बेस्ट है,आप भी इसे किसी पार्टी में ट्राई करें।

जॉर्जेट सीक्वेंस साड़ी

    जॉर्जेट सीक्वेंस साड़ी का आजकल काफी चलन है। ऐसी साड़ियां 20 प्लस लड़कियों के लिए परफेक्ट है,आप भी इसे कैरी करें।

    20+ गर्ल्स ट्राई करें ये साड़ियां, हर ओकेजन में दिखेंगी कमाल।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।