शतरंज क्वीन Divya Deshmukh हैं बेहद खूबसूरत, देखें तस्वीरें


Smriti Kiran
29-07-2025, 12:04 IST
www.herzindagi.com

    महज 19 साल की उम्र में शतरंज प्लेयर दिव्या देशमुख ने महिलाओं के शतरंज विश्वकप का खिताब जीत लिया है। इन्होंने 38 साल की कोनेरु हम्पी को हराकर यह जीत हासिल की है।

    महिला शतरंज वर्ल्ड कप में पहली भारतीय महिला चैंपियन के रूप में जीत हासिल करने बाद दिव्या को देश के बड़े राजनेता, नेता और सेलेब्स की तरफ से खूब बधाइयां मिल रही है। सोशल मीडिया पर भी दिव्या काफी एक्टिव रहती हैं। आइए आज इनके कुछ खूबसूरत लुक्स पर नजर डालते हैं।

लहंगा लुक

    ब्लैक कलर लहंगा में दिव्या बेहद स्टनिंग नजर आ रही हैं। इनका यह लुक वेडिंग व फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है। माथे पर बिंदी और सिल्वर ज्वेलरी इस लुक को पूरा करती नजर आ रही है।

साड़ी लुक

    लाइट पिंक कलर बॉर्डर वर्क सिंपल प्लेन साड़ी में दिव्या का लुक बेहद सुंदर लग रहा है। पूजा, फेस्टिवल आदि फंक्शन पर ऐसी साड़ी आप भी स्टाइल कर सकती हैं। सिंपल मेसी बन बनाते हुए आप गजरा भी लगा सकती हैं।

कॉटन कुर्ता लुक  

    व्हाइट-ब्लू कलर प्रिंटेड कॉटन कुर्ता के साथ दिव्या व्हाइट कलर बैग लिए नजर आ रही हैं। छोटे झुमके और सिंपल मेकअप इस कुर्ता लुक को पूरा कर रहे हैं। आउटिंग के लिए यह लुक परफेक्ट है।

ग्रे पैंट विद टॉप

    ग्रे कलर पैंट के साथ ब्लैक टॉप में दिव्या बेहद सिंपल और क्यूट नजर आ रही हैं। डे आउटिंग व ट्रैवलिंग के लिए ऐसा लुक आप भी ट्राई कर सकती हैं।  

खाकी ड्रेस

    खाकी कलर ड्रेस में दिव्या का लुक यहां बेहद क्लासी लग रहा है। आप भी ऐसी ड्रेस डे आउटिंग के लिए स्टाइल कर सकती हैं।

    आप भी दिव्या के इन लुक्स से फैशन टिप्स ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com