एक्ट्रेस डायना पेंटी ने बॉलीवुड के कई शानदार फिल्मों में काम किया है। इस साल कान फिल्म फेस्टिवल में भी डायना नजर आईं थी। आइए देखते हैं उनके कुछ दिलकश अंदाज-
कान लुक
कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में डायना ने भी शिरकत की हैं। स्टोन वर्क आउटफिट में डायना ने खूब सुर्खियां बटोरी है।
पर्पल गाउन लुक
पर्पल गाउन के साथ डायना ने यहां पर्ल का हार कैरी किया है। बालों में मीड पार्टिशन के साथ स्लीक बन स्टाइल और हाथ में क्लच इस लुक पर परफेक्ट लग रहे हैं।
स्कर्ट-जैकेट स्टाइल
हैवी स्कर्ट के साथ ब्रालेट टॉप और एथनिक जैकेट पहनी डायना यहां बेहद खूब लग रही हैं। इनके इस लुक को आप भी किसी ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।
ग्रीन साड़ी लुक
ग्रीन शिमर साड़ी के साथ ब्रालेट शिमर ब्लाउज में डायना का कातिलाना लुक बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। हाथ में मैचिंग बैग जंच रहा है।
बैकलेस ड्रेस
बैकलेस लाइट ग्रीन कलर के ड्रेस में डायना यहां शानदार नजर आ रही हैं। पार्टी व इवेंट के लिए ऐसा लुक परफेक्ट है।
लहंगा लुक
व्हाइट हैवी वर्क शिमर लहंगा के साथ ब्रालेट ब्लाउज में डायना परी जैसी लग रही हैं। डायमंड का नेकपीस इस लुक को और खास बना रहा है।
समर आउटफिट
डायना ने यहां कफ्तान स्टाइल लूज येलो प्रिंटेड कुर्ता के साथ पैंट कैरी किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। समर सीजन के लिए ऐसा लुक आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।
आप भी डायना के इन लुक्स से फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com