शादी में पहनें ये ग्लैमरस शरारा लुक्स, हर कोई मुड़कर देखेगा
Lakshita Negi
13-11-2024, 14:25 IST
www.herzindagi.com
शादियों का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में आपको भी अपने आउटफिट्स और लुक्स को लेकर काफी ज्यादा कंफ्यूजन होती होगी। आपकी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस बॉलीवुड इंस्पायर्ड शरारा के स्टाइलिश आइडियाज ढूंढ कर लाए हैं।
Image Credit : instagram ( @yashaswineethepooh )
अनारकली स्टाइल शरारा
अनारकली स्टाइल शरारा में कुर्ती को शरारा के साथ पेयर करके पहन सकती हैं। इस स्टाइल में आपको एक रॉयल लुक मिलेगा। इसे काजल अग्रवाल और सोनम कपूर जैसे पॉपुलर स्टार्स ने भी पहना हुआ है।
Image Credit : instagram ( @sonamkapoor )
चिकनकारी शरारा सेट
अगर आप सिंपल और क्लासी दिखना चाहती हैं, तो चिकनकारी शरारा आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन होगा। सिंपल चिकनकारी कुर्ती को आप किसी हेवी फ्लोरल दुपट्टे के साथ स्टाइल करके पहन सकती हैं।
यह शरारा सूट शादी फंक्शन हल्दी और मेहंदी के लिए एक परफेक्ट आउटफिट हैं। इसमें ब्राइट कलर्स को सलेक्ट करें, ये आपको एक खूबसूरत ट्रेडिशनल लुक देगा।
Image Credit : instagram ( @rangehaya.official )
वेलवेट शरारा लुक
सर्दियों की शादी के लिए वेलवेट शरारा एक दम परफेक्ट चॉइस होती है। यह लुक बेहद ग्लैमरस तो होता ही है, साथ ही इसमें आपको ठंडा भी नहीं लगेगा। इसका रिच फैब्रिक आपको एक शाही लुक देगा।
Image Credit : instagram ( @divahsilks )
पेस्टल कलर शरारा
अगर आप सॉफ्ट और एलिगेंट लुक चाहती हैं, तो पेस्टल शरारा ट्राई करें। यह शरारा वेडिंग गेस्ट के लिए एक अच्छा ऑप्शन रेहगा।
Image Credit : instagram ( @idaho_o )
कढ़ाई वाला शरारा
हैवी कढ़ाई वाले शरारा सेट के साथ दुपट्टे को साड़ी की तरह पहनकर एक स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक मिलेगा। शरारा इस स्टाइल में पहनकर आप बहुत ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लगेंगी।
Image Credit : instagram ( @saisha.official )
केप स्टाइल शरारा
बॉलीवुड में केप स्टाइल शरारा का ट्रेंड खूब देखा जाता है। सोनाक्षी सिन्हा और श्रद्धा कपूर के इस केप लुक से इंस्पायर होकर आप भी शरारा पर केप स्टाइल टॉप ट्राई कर सकती हैं।
Image Credit : instagram ( @azafashions )
फ्यूजन स्टाइल शरारा
अगर आप ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक का कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो फ्यूजन शरारा परफेक्ट रहेगा। यह स्टाइल आपको मॉडर्न टच तो देगा ही, साथ में इसमें आपका ट्रेडिशनल टच भी आएगा।
Image Credit : instagram ( @oldmarigoldindia )
इन ग्लैमरस और ट्रेंडिंग शरारा लुक्स को इस वेडिंग सीजन जरूर ट्राई करें। अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए herzindgi.com पर क्लिक करें।