हैवी ब्रेस्ट पर खूबसूरत लगेंगे Hebah Patel के ट्रेंडी ब्लाउज
Gargi Dwivedi
01-04-2025, 21:00 IST
www.herzindagi.com
हिबा पटेल एथनिक लुक में कमाल लगती हैं, क्योंकि वे हमेशा फैंसी ब्लाउज कैरी करती हैं। आप भी उनके जैसे ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस के ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए बेस्ट है।
वी-नेक ब्लाउज
वी-नेक ब्लाउज हैवी हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए बेस्ट है। इस तरह के ब्लाउज साड़ी और लहंगे दोनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको खूबसूरत लुक देगा।
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज साड़ी के साथ काफी स्टाइलिश लगते हैं। ऐसे ब्लाउज हैवी बस्ट वाली महिलाओं पर काफी सूट करते हैं। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।
लीफ नेक ब्लाउज
लीफ नेक ब्लाउज का इन दिनों काफी चलन है। इस तरह के ब्लाउज लहंगे के साथ बहुत खूबसूरत लुक देते हैं। हालांकि ये साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं, हिबा ने भी ये ब्लाउज साड़ी पर ही स्टाइल किया है।
स्क्वायर नेक ब्लाउज
स्क्वायर नेक ब्लाउज आजकल काफी चलन में है। ऐसे ब्लाउज साड़ी के साथ बहुत ही मॉडर्न लुक देते हैं। इसे किसी पार्टी में पहनें, यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा। ऐसे ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट पर भी कैरी कर सकती हैं।
बोट नेक ब्लाउज
बोट नेक ब्लाउज हिबा पर काफी सूट कर रहा है। ऐसे ब्लाउज लहंगे और साड़ी दोनों के साथ ही कैरी कर सकती हैं, यह हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाओं के लिए बेस्ट होता है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।
ब्रालेट ब्लाउज
ब्रालेट ब्लाउज का फैशन इन दिनों ट्रेंड में है। ऐसे ब्लाउज शिफॉन साड़ी या लहंगे के साथ कैरी करें, ये आपको स्टाइलिश लुक देंगा। ऐसे ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाएं भी पहन सकती हैं।
हैवी ब्रेस्ट पर खूबसूरत लगेंगे Hebah Patel के ट्रेंडी ब्लाउज।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।