बॉलीवुड की फैशनिस्टा सोनम कपूर आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस अपने स्टाइल स्टेटमेंट के जानी जाती हैं। इस कड़ी में आपको उनके कंफी लुक्स दिखाएंगे,जो यंग मॉम भी कैरी कर सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक्स देंगे।
कॉटन साड़ी
कॉटन साड़ी में सोनम बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। इस तरह की साड़ियां गर्मियों में आप भी कैरी कर सकती हैं,यह आपको स्मार्ट लुक देगी।
शिफॉन मैक्सी ड्रेस
शिफॉन मैक्सी ड्रेस पहनें सोनम क्लासी लग रही हैं। इस तरह की ड्रेसेस यंग मॉम कैरी कर सकती हैं। यह आपको कूल लुक देगा।
शरारा सूट
शरारा सूट सोनम पर कापी ज्यादा एस्थेटिक लग रहा है। इस तरह के सूट लंबी महिलाओं पर काफी सूट करते हैं,आप भी इसे ट्राई करें।
नेट फ्रॉक ड्रेस
नेट फ्रॉक ड्रेस सोनम पर काफी प्यारी लग रही है। इस तरह की ड्रेस यंग मॉम किसी पार्टी में ट्राई कर सकती हैं,यह आपको क्यूट और मॉडर्न लुक देगी।
टिशू साड़ी
टिशू साड़ी में सोनम बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की साड़ियां पार्टी या शादी के लिए बेस्ट हैं,आप भी इसे कैरी करें।
फ्लोरल अनारकली सूट
फ्लोरल अनारकली सूट में सोनम बला की सुंदर दिख रही हैं। इस तरह के सूट गर्मियों कंफी लुक के लिए आप भी ट्राई कर सकती हैं।
को-ऑर्ड सेट
व्हाइट कलर के को-ऑर्ड सेट में सोनम स्मार्ट दिख रही हैं। इस तरह के आउटफिट्स आजकल ट्रेंड में हैं,यंग मॉम ऐसे आउटफिट कैरी कर सकती हैं।
यंग मॉम सोनम कपूर के कंफी लुक्स से लें इंस्पिरेशन। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।