पतली कमरिया पर स्टाइल करें Sreeleela के ये 6 फैंसी ब्लाउज


Gargi Dwivedi
24-03-2025, 21:00 IST
www.herzindagi.com

    एक्ट्रेस श्रीलीला की खूबसूरती और एक्टिंग से तो आप सभी वाकिफ हैं। इसके आलावा एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी कमाल का है। श्रीलीला एथनिक लुक में बेहद हसीन लगती हैं, क्योंकि वे हमेशा स्टाइलिश ब्लाउज पेयर करती हैं। उनके वॉर्डरोब में ट्रेंडी ब्लाउज के शानदार कलेक्शन्स हैं, जो पतली कमर पर खूब जचेगी। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

ट्यूब ब्लाउज

    ट्यूब ब्लाउज श्रीलीला पर काफी सूट कर रहा है। इस तरह के ब्लाउज आप भी कैरी कर सकती हैं,यह लहंगे और साड़ी के साथ काफी स्टाइलिश लुक देता है।

लीफ नेक ब्लाउज

    लीफ नेक ब्लाउज का इन दिनों काफी चलन है। इस तरह के ब्लाउज हर तरह के एथनिक के साथ खूबसूरत लगते हैं। आप भी इसे इसे कैरी कर सकती हैं। पतली महिलाओं पर ये काफी स्टाइलिश लगते हैं।

स्क्वायर नेक ब्लाउज

    स्क्वायर नेक ब्लाउज आजकल काफी चलन में है। ऐसे ब्लाउज साड़ी-लहंगे के साथ बहुत ही मॉडर्न लुक देते हैं। इसे किसी पार्टी में पहनें, यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

ब्रालेट ब्लाउज

    पतली कमर पर ब्रालेट ब्लाउज खूब जचेंगे। अगर आप स्लिम महिलाओं में से हैं, तो इस तरह के ब्लाउज किसी पार्टी में साड़ी के साथ स्टाइल करें।

वी नेक ब्लाउज

    वी नेक ब्लाउज हर किसी पर खूबसूरत लगते हैं। श्रीलीला ने यह ब्लाउज साड़ी के साथ स्टाइल किया है, जिसमें वे बेहद हसीन लग रही हैं। वी नेक ब्लाउज पर मोतियों का चोकर सेट पेयर करें, यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

हल्टर नेक ब्लाउज

    हल्टर नेक ब्लाउज का फैशन ट्रेंड में है। इस तरह के ब्लाउज आपको हर तरह के एथनिक के साथ स्टाइलिश लुक देते हैं।

    पतली कमरिया पर स्टाइल करें Sreeleela के ये 6 फैंसी ब्लाउज। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।