हरियाली तीज पर Keerthy Suresh के ये 5 गजरा हेयर स्टाइल करें रीक्रिएट
Gargi Dwivedi
24-07-2025, 15:00 IST
www.herzindagi.com
कीर्ति सुरेश एक्टिंग के साथ ही फैशन में भी काफी आगे हैं। एक्ट्रेस का स्टाइल स्टेटमेंट कमाल का है,इस कड़ी में हम आपको उनके पांच गजरा हेयरस्टाइल लुक्स दिखाएंगे जिसे आप हरियाली तीज पर रीक्रिएट कर सकती हैं।
स्लीक बन विद गजरा
स्लीक बन हेयरस्टाइल बनाए कीर्ति बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने साथ में गजरा भी कैरी किया है। आप भी हरियाली तीज पर ऐसे हेयरस्टाइल बना सकती हैं।
लो बन विद गजरा
लो बन विद गजरा हेयरस्टाइल कीर्ति पर हद से ज्यादा खूबसूरत लग रही है। उन्होंने साड़ी के साथ इसे पेयर किया है। हरियाली तीज में आप भी इस तरह के हेयरस्टाइल बना सकती हैं
ब्रेड विद गजरा
ब्रेड विद गजरा हेयरस्टाइल बनाएं कीर्ति काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह के हेयरस्टाइल हरियाली तीज पर आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।
हाफ चोटी विद गजरा
हाफ चोटी विद गजरा हेयरस्टाइल एथनिक पर हद से ज्यादा खूबसूरत लगती है। आप भी सावन में इस तरह का हेयरस्टाइल बनाएं।
मेसी जूड़ा विद गजरा
मेसी जूड़ा विद गजरा हेयरस्टाइल कीर्ति पर काफी सूट कर रही है। इस तरह के हेयरस्टाइल साड़ी के साथ आप भी ट्राई करें।
लो मेसी बन विद गजरा
लो मेसी बन विद गजरा हेयरस्टाइल बनाए कीर्ति काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इस तरह के हेयरस्टाइल हर तरह के एथनिक पर सूट करती है। आप भी इसे रीक्रिएट करें।
हरियाली तीज पर Keerthy Suresh के ये 5 गजरा हेयर स्टाइल करें रीक्रिएट।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।