साबुन की जगह रोजाना लगाएं 3 चीजें, स्किन रहेगी जवां


Smriti Kiran
09-06-2025, 10:53 IST
www.herzindagi.com

    स्किन को हमेशा यंग और मुलायम बनाए रखना है, तो साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल न करें बल्कि देसी चीजों से स्किन को साफ करें। इससे स्किन को नेचुरली पोषण मिलता है और उम्र से पहले रिंकल्स की समस्या भी नहीं होती है। आइए आज हम जानेंगे साबुन की जगह किन-किन चीजों से स्किन को क्लीन कर सकते हैं-

दही का इस्तेमाल

    दही सेहत के साथ-साथ स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी है। इसमें मौजूद गुण स्किन को प्राकृतिक रूप से नमी प्रदान करते हैं और कुदरती निखार बढ़ाने में मददगार भी हैं।

ऐसे लगाएं दही

    दही में चुटकी भर हल्दी और बेसन मिलाकर रोजाना स्किन पर लगाएं और मलें। यह मिक्सचर नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है। इससे स्किन ग्लोइंग और स्मूथ बनती है।

कच्चा दूध

    अगर स्किन ड्राई है, तो साबुन या फेसवॉश हरगिज न लगाएं। इससे स्किन पहले से और ज्यादा रूखी हो सकती है। उसकी जगह कच्चा दूध में बेसन मिलाकर लगा सकती हैं। इससे स्किन की टोन भी बेहतर होगी।

प्राकृतिक क्लींजर है दूध

    कच्चा दूध को आप क्लींजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और मलें। इससे त्वचा मुलायम होती है। इसमें आप चुटकी भर हल्दी मिलाकर लगाने से पिंपल्स से छुटकारा भी मिलता है।

मसूर दाल लगाएं

    आप रोजाना साबुन लगाने की जगह मसूर दाल का पाउडर भी इस्तेमाल कर सकती हैं। उसमें गुलाब जल, दही या दूध मिलाकर उपयोग करना सही रहता है।

डेड सेल्स निकाले

    आप चाहें तो चुटकी भर उसमें हल्दी भी मिला सकते हैं। इससे स्किन पर मौजूद डेड सेल्स भी निकल जाते हैं और स्किन की चमक बढ़ती है।

जरूरी सलाह

    वैसे तो , दूध, दही, बेसन, मसूर दाल आदि नेचुरल चीजें हैं। इससे स्किन पर किसी भी प्रकार का कोई इंफेक्शन नहीं होता है, लेकिन सबकी स्किन अलग-अलग होती है, इसलिए इस्तेमाल के पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

    आप भी इन नेचुरल क्लींजर से त्वचा करें साफ। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com