विटामिन ई कैप्सूल चेहरे पर लगाने के हैं ये 7 नुकसान


Nikki Rai
03-04-2024, 08:07 IST
www.herzindagi.com

    एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर विटामिन-ई कैप्सूल को स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। विटामिन-ई को ब्यूटी विटामिन भी कहा जाता है, लेकिन कई बार इसे लगाना नुकसानदायक भी हो सकता है। आइए जानें विटामिन-ई को चेहरे पर लगाने के नुकसान-

पोर्स ब्लॉक होते हैं

    विटामिन ई कैप्सूल को यदि सही से न लगाया जाए, तो इससे पोर्स ब्लॉक होते हैं। इसकी वजह से दानें हो सकते हैं।

एलर्जी हो सकती है

    विटामिन E को सीधे चेहरे पर लगाने से एलर्जी हो सकती है। इससे स्किन पर चकते, दाने, या फिर लालिमा हो सकती है।

मुंहासे हो सकते हैं

    विटामिन ई कैप्सूल कई बार रिएक्शन कर सकती है। इसकी वजह से स्किन पर मुंहासों की दिक्कत हो सकती है।

सेंसिटिव हो सकती है स्किन

    इसे लगाने के बाद चेहरे को धोना बिल्कुल न भूलें। आपकी इस गलती की वजह से ये आपकी स्किन को सेंसिटिव बना सकता है।

जलन हो सकती है

    विटामिन ई कैप्सूल को स्किन पर सीधे लगाने से जलन की भी दिक्कत हो सकती है। कई बार इससे मुंह पर छाले होने लगते हैं।

एक्जिमा हो सकता है

    एक्जिमा स्किन से जुड़ी एक ऐसी बीमारी है, जिससे स्किन पर खुजली और जलन होती है। विटामिन-ई सीधे स्किन पर लगाने से इस बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है।

कैसे लगाएं विटामिन ई कैप्सूल

    विटामिन ई कैप्सूल को हमेशा एलोवेरा जेल या फिर नारियल तेल के साथ मिक्स करके ही स्किन पर लगाएं। इसे सीधे त्वचा पर अप्लाई न करें।

    विटामिन ई कैप्सूल चेहरे पर लगाने से ये 7 नुकसान हो सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com