बेदाग निखार के लिए रोज-गोल्ड ऑयल घर पर बनाएं


Pooja Sinha
08-02-2023, 07:52 IST
www.herzindagi.com

    त्वचा को ग्‍लो, हाइड्रेट या पोषण देने के लिए रोज गोल्ड ऑयल का इस्‍तेमाल करें। इस पौष्टिक ब्‍यूटी ऑयल में हल्की और जल्दी से अवशोषित होने वाला बनावट होती है जो त्वचा पर समान रूप से फैलती है, जिससे ग्‍लसे आता है।

    यह आर्गेंनिक ऑयल में डेली मॉइश्चराइजर होता है और मेकअप लगाने से पहले त्वचा को तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सभी तरह की त्‍वचा के लिए प्रभावी है।

    बॉलीवुड की फेमस एक्‍ट्रेस शीबा आकाशदीप ने इसे बनाने की जानकारी इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से शेयर की है। वह खुद भी इसका इस्‍तेमाल करती हैं।

रोज-गोल्ड ऑयल

    त्वचा के लिए ग्‍लो और टन हाइड्रेशन और पोषण के लिए इसे अकेले या अपने मेकअप के तहत इस्‍तेमाल करें। यह त्वचा को पोषण देने और अद्भुत ग्‍लो देने के लिए विटामिन्‍स और मिनरल्‍स से भरपूर होता है।

ऑयल बनाने का तरीका

    थोड़ी सी गुलाब की पत्‍तियों में इन्फ्यूज्ड तेल (2 बड़े चम्मच) + विटामिन ई + जेरेनियम एसेंशियल ऑयल 3 बूंद सोने की पत्ती डालें। अच्छी तरह मिलाएं और चेहरे और गर्दन पर इसे लगाएं।

गुलाब के फायदे

    गुलाब में न केवल एक सुखद आरामदायक सुगंध होती है बल्कि इसमें विटामिन्‍स और एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो त्वचा को शांत करने और मरम्मत करने में मदद कर सकते हैं।

गोल्‍ड के फायदे

    गोल्‍ड सूजन और लालिमा को कम करने में मदद करता है। फ्री रेडिकल्स से बचाता है। कोलेजन उत्पादन का समर्थन करता है। उम्र बढ़ने से लड़ता है।

जेरेनियम तेल के फायदे

    जेरेनियम तेल एक प्राकृतिक एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तेल है, यह एक्टिव रूप से त्‍वचा की हेल्‍थ और नेचुरल ग्‍लो को बढ़ाता है।

    कुछ भी नया ट्राई करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com