बनने वाली है दुल्हन ? ऐसे करें आंखों के नीचे काले घेरे को कम


Sneha Sharma
24-07-2025, 13:00 IST
www.herzindagi.com

    अगर आप दुल्हन बनने वाली है और डार्क सर्कल्स से परेशान हैं तो आप कुछ आई मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं यहां पर।

ऐसे करें आंखों के नीचे काले घेरे को कम

    आंखों के नीचे काले घेरों को कम करने के लिए आप कॉफी पाउडर और शहद का उपयोग कर सकते हैं। इससे काले घेरे को कम करनें सहायता मिलेगी।

कॉफी पाउडर और शहद का उपयोग

    कॉफी पाउडर और शहद का उपयोग करने के लिए कॉफी पाउडर शहद और एलोवेरा जेल को मिलाकर इसमें थोड़ा पानी डालें। इसे अपनी आंखों के नीचे 10 मिनट तक लगाएं।

हल्दी और दूध

    आंखों के नीचे काले घेरों के लिए आप हल्दी में दूध मिलाकर इसमें कॉफी मिलाएं। इस आई मास्क का इस्तेमाल करने के बाद इसे धो लें।

एवोकाडो और एलोवेरा जेल

    आपको बता दें कि आप एवोकाडो का उपयोग से भी काले घेरों को कम कर सकते हैं। इसके लिए एवोकाडो में एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर लगाएं। इससे आपको लाभ मिलेगा।

नारियल तेल से मसाज

    काले घेरों के लिए को कम करने के लिए रोजाना सोने से पहले 5 मिनट तक नारियल तेल की मसाज जरूर करें। इससे चेहरा भी टाइट बनता है।

खीरे के स्लाइस का भी उपयोग करें

    आंखों के नीचे काले घेरों को कम करने के लिए आप रोजाना पर्याप्त नींद लें और खीरे के स्लाइस का भी उपयोग करें।

तनाव को कम करने की कोशिश करें

    रोजाना आलू को काटकर 5-10 मिनट आंखों के नीचे रगड़ने से भी आपको काले घेरों की परेशानी में लाभ मिल सकता है। इसके लिए आप रोजाना स्क्रीन टाइम कम करने से साथ साथ तनाव को कम करने की कोशिश करें।

    आंखों के नीचे काले घेरों को कम करने के लिए आप रोजाना पर्याप्त नींद लें और खीरे के स्लाइस का भी उपयोग करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com

Image Credit : canva