मूंगफली का तेल स्किन के लिए ऐसे करें इस्तेमाल


Jyoti Shah
09-11-2023, 13:10 IST
www.herzindagi.com

    हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन हमेशा ग्लोइंग और हेल्दी बनी रहे। इसके लिए वे कई प्रकार के प्रोडक्ट्स का प्रयोग करती हैं। वहीं, क्या आप जानती हैं कि मूंगफली के तेल से भी आपके चेहरे पर प्राकृतिक निखार आ सकता है? अगर नहीं, तो आइए जानें इस बारे में-

मुंहासों से राहत

    मूंगफली के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं। इसकी मदद से स्किन पर होने वाले मुंहासों को कम किया जा सकता है।

सूजन करे कम

    इस तेल में मौजूद फैटी एसिड त्वचा की लालिमा को कम करने में भी मदद कर सकता है। साथ ही, इससे स्किन की सूजन कम होती है।

इस्तेमाल करने का तरीका

    इसके लिए सबसे पहले एक छोटी कटोरी में 2 से 3 बूंद मूंगफली का तेल डालें। अब इसमें 2-3 बूंद ऑलिव ऑयल को मिक्स कर लें।

चेहरे पर लगाएं तेल

    इस तेल को चेहरे पर अच्छी तरह अप्लाई करके सो जाएं। इसके बाद, अगले दिन सुबह नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें।

फेस पैक बनाएं

    सबसे पहले एक कटोरी में 1-2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी का पाउडर डालें। अब इसमें 2-3 बूंद मूंगफली का तेल और गुलाब जल डालकर मिक्स कर लें।

फेस पैक अप्लाई करें

    इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह अप्लाई करें। लगभग 15 मिनट फेस पैक को लगाए रखने के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। इससे ड्राई स्किन से राहत पाई जा सकती है।

तेल के लाभ

    मूंगफली के तेल को इन तरीकों से इस्तेमाल करने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है। साथ ही, यह चेहरे को स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करता है।

    अगर आपको मूंगफली के तेल से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल न करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।