घर पर प्राकृतिक सनस्क्रीन कैसे बनाएं?


Sneha Sharma
02-06-2025, 12:15 IST
www.herzindagi.com

    सनस्क्रीन हमारी त्वचा को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने का काम करती है। यह न सिर्फ सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों से सुरक्षा देती है, बल्कि त्वचा को झुलसने और टैनिंग से भी बचाती है। बाजार में आजकल कई तरह के सनस्क्रीन प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स से कई बार स्किन पर दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं।

घर पर प्राकृतिक सनस्क्रीन कैसे बनाएं?

    ऐसे में आप घर पर ही प्राकृतिक और रसायन-मुक्त सनस्क्रीन बना सकते हैं, जो आपकी स्किन के लिए पूरी तरह सुरक्षित होगी। आइए जानते हैं कैसे बनाएं नेचुरल सनस्क्रीन।

घर पर नेचुरल सनस्क्रीन बनाने की सामग्री

    आप कुछ आसान चीजों की मदद से यह क्रीम तैयार कर सकते हैं। यह नेचुरल सनस्क्रीन ड्राई और ऑयली दोनों तरह की स्किन पर इस्तेमाल की जा सकती है।

एलोवेरा जेल

    इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा की ड्राईनेस और डार्कनेस को दूर करते हैं। एलोवेरा एक बेहतरीन बेस सामग्री है सनस्क्रीन बनाने के लिए।

पपीता जेल

    पपीता स्किन को साफ करता है और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है। इसमें गुलाब जल है यह स्किन को ठंडक देता है और नमी बनाए रखता है।

विटामिन ई कैप्सूल

    यह स्किन को पोषण देता है और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है। बनाने का तरीके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच एलोवरा जेल लें। उसमें 1 चम्मच पपीता जेल मिलाएं।

ऐसे बनाएं सनस्क्रीन

    कुछ बूंदें गुलाब जल की डालें फिर एक विटामिन ई कैप्सूल काटकर उसमें मिला दें। इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर एक क्रीम तैयार करें।

ऐसे इस्तेमाल करें

    इस क्रीम को आप धूप में निकलने से पहले चेहरे और हाथों पर लगा सकते हैं। यह नेचुरल सनस्क्रीन बाजार में मिलने वाले केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का सुरक्षित और असरदार विकल्प है।

    इस क्रीम को आप धूप में निकलने से पहले चेहरे और हाथों पर लगा सकते हैं। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com