बस 70 रुपये में इस 1 चीज से करें फेशियल, आएगा कुदरती निखार


Smriti Kiran
24-07-2025, 16:50 IST
www.herzindagi.com

    पार्लर में फेशियल कराना बहुत महंगा पड़ता है। ऐसे में कुछ घरेलू उपायों को आजमाकर आप घर पर भी फेशियल कर सकती हैं। आज हम नारियल का पानी और उसकी मलाई के बारे में बताने जा रहे हैं, जो न केवल सेहत के लिए बल्कि स्किन के लिए भी बेहद लाभकारी है। इसे आप खाने के अलावा चेहरे पर भी लगा सकते हैं। आइए आज हम जानेंगे नारियल पानी व उसकी मलाई से घर पर बैठे फेशियल कैसे करें?

क्लीन करें

    नारियल का पानी त्वचा को डीप क्लीन करने में मददगार है। कॉटन को आप नारियल पानी में डुबोकर चेहरे को साफ करें। आप इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर चेहरे पर टोनर की तरह भी लगा सकते हैं। इससे दाग-धब्बे दूर होते हैं।

स्क्रब करें

    क्लीन करने के बाद स्किन के डेड सेल्स को हटाने के लिए ओटमील का उपयोग करना है। ओटमीट के दरदरे पाउडर में नारियल की मलाई मिक्स करें और चेहरे पर रब करते हुए लगाएं। फिर 10 मिनट बाद रब करते हुए सादे पानी से धो लें।

फेशियल मसाज करें

    स्क्रब के बाद फेस मसाज जरूरी है। उसके लिए सिर्फ कॉकोनट की मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं। मलाई को मैश करके पूरे चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। 8-10 मिनट बाद फिर सादे पानी से धो लें।

ड्राई स्किन के लिए फेस पैक

    अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो दूध में भीगे हुए कुछ बादाम, नारियल का पानी और मलाई डालकर पीस लें। इसका पेस्ट पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। यह फेस पैक लगाने से त्वचा बेदाग और ग्लोइंग बनती है।

ऑयली स्किन के लिए फेस पैक

    ऑयली स्किन वालों के लिए फेस पैक बनाना है, तो एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर निकालें। फिर उसमें नारियल का पानी व उसकी मलाई का पेस्ट डालकर फेस पैक बनाएं। इसे पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे चेहरे पर निखार बढ़ता है।

स्किन मॉइश्चराइज करें

    फेस पैक को लगाकर कम से कम 15-20 तक रखें। फिर पानी से धोकर मलाई चेहरे पर लगाएं और स्किन को मॉइश्चराइज करें। फिर सादे पानी का उपयोग करके चेहरा साफ कर लें।

फायदे

    नारियल का पानी और उसकी मलाई से फेशियल करने से त्वचा हाइड्रेट होती है, एजिंग की समस्या दूर होती है, स्किन का ग्लो बढ़ता है और रंगत निखरती है।

    आप भी नारियल पानी व मलाई से कर सकते हैं फेशियल। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com