चेहरे के अनचाहे बाल हटाने में मदद करेंगे ये होममेड फेस पैक


Jyoti Shah
06-08-2024, 13:32 IST
www.herzindagi.com

    महिलाएं अपने फेस से अनचाहे बालों को हटाने के लिए पार्लर में हजारों रुपये खर्च कर देती हैं। वहीं, बाजार में कई वैरायटीज के फेशियल हेयर रिमूवल भी आते हैं। लेकिन इनका इस्तेमाल करना काफी बार नुकसानदायक भी साबित हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से फेशियल हेयर को आसानी से हटाया जा सकता है।

चने का आटा आएगा काम

    फेशियल हेयर को घर पर नेचुरली क्लीन करने के लिए आप चने के आटे से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आपको हल्दी, क्रीम, दूध और चने की आटे की जरूरत पड़ेगी।

कैसे बनाएं फेस पैक?

    सबसे पहले एक बाउल में 4 चम्मच चने का आटा, 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच क्रीम और 2-3 चम्मच दूध डालें। अब इन सभी को मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें।

फेस पर लगाएं पेस्ट

    अब इस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। जब पेस्ट सूख और आपको यह हार्ड फील हो, तो इसे बालों की ग्रोथ के विपरीत दिशा में स्क्रब करके निकालें।

2-3 बार लगाएं पैक

    पेस्ट को चेहरे को हटाने के बाद नॉर्मल पानी से स्किन क्लीन कर लें। इस पेस्ट को 2 से 3 बार दोहराने पर चेहरे के बाल कम होने लगते हैं।

एग व्हाइट से बनाएं फेस पैक

    इसके लिए सबसे पहले एक छोटे बाउल में 1 अंडे का सफेद भाग डालें। अब 1 चम्मच कॉर्न स्टार्च और 1 चम्मच चीनी को अंडे में अच्छी तरह मिक्स कर लें।

फेस पर लगाएं पैक

    इस बात का ध्यान रखें कि यह पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए। ऐसा न होने पर चेहरे के बाल नहीं हटेंगे। अब इस पैक को अपने पूरे फेस पर अप्लाई कर लें।

कैसे रिमूव करें पैक?

    जब आपको चेहरे पर खिंचाव महसूस होने लगे और मास्क सूख जाए, तो इस पैक को बालों की ग्रोथ के विपरीत दिशा में खींचते हुए हटा लें।

    इन होममेड फेस पैक की मदद से आप चेहरे के अनचाहे बाल हटा सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।