गुम है..की पाखी के ये लुक्स हैं बेस्ट


Nikki Rai
08-06-2023, 14:10 IST
www.herzindagi.com

    सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में इन दिनों टीआरपी चार्ट्स में छाया हुआ है। इस शो की एक्ट्रेस पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा एक्टिंग के साथ-साथ फैशन के मामले में भी काफी कमाल की हैं। उनके लुक्स सोशल मीडिया पर काफी पंसद किए जाते हैं। आइए देखें-

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

    पाखी इस ब्लैक इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में कमाल की लग रही हैं। उनका ये स्टाइल काफी यूनिक है। इसके साथ उन्होंने श्रग कैरी किया है।

व्हाइट शिमरी साड़ी

    इस व्हाइट साड़ी के साथ ऑरेंज कलर का शिमरी ब्लाउज बहुत ही शानदार लग रहा है। इसके साथ उन्होंने पर्ल ज्वैलरी कैरी की है।

डिजाइनर ब्लू ड्रेस

    ये कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा फैशन के मामले में सबसे अलग है। उनका ये लुक इस बात का सबूत है। इस यूनिक स्टाइल से एक्ट्रेस महफिल लूट रही हैं।

येलो लहंगा

    पाखी का ये लुक जबरदस्त है। किसी भी ट्रेडिशनल फंक्शन में इस तरह से तैयार होकर आप भी सबसे एलिगेंट लग सकती हैं।

शिमरी ग्रे बॉसी लुक

    अगर आप किसी ऑफिशियल पार्टी के लिए आउटफिट ढूंढ रही हैं, तो आपको पाखी के इस लुक से इंस्पीरेशन लेनी चाहिए। एक्ट्रेस के इस लुक से नजर हटा पाना मुश्किल है।

चिकनकारी कुर्ती

    इस सिंपल और सोबर लुक से एक्ट्रेस दिल जीत रही हैं। उनका ये स्टाइल कॉलेज गर्ल्स के लिए परफेक्ट है।

बॉसी लुक

    इस बॉसी पावर लुक से पाखी सबका दिल जीत रही हैं। वाकई उनका ये हॉट लुक सबसे हटके है।

    आप भी अपनी फेवरेट पाखी के इन लुक्स से इंस्पीरेशन ले सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com